405 दिन, 10 देश और ₹41 लाख... मंजिल मिली पर फूटी थी किस्मत, पैसा-सपना सब खत्म

16 hours ago

Last Updated:February 21, 2025, 20:13 IST

Airport News: 405 दिनों के नरकीय सफर के दौरान मनिंदर ने 10 देशों की सीमाएं पार की. अमेरिका तक का सफर को पूरा करने के लिए उसने कुल 41 लाख रुपए खर्च कर दिए. अमेरिका पहुंचने के बाद उसने चंद सांसें ही भरी थीं, तभी....और पढ़ें

405 दिन, 10 देश और ₹41 लाख... मंजिल मिली पर फूटी थी किस्मत, पैसा-सपना सब खत्म

हाइलाइट्स

मनिंदर ने 10 देशों की सीमाएं पार कीं.अमेरिका पहुंचने पर मनिंदर गिरफ्तार हुआ.मनिंदर को डिपोर्ट कर दिल्ली लाया गया.

Airport News: मंजिल तक पहुंचने का ऐसा जुनून कि पूरे लगातार चलते ही 10 देशों की सीमा लांघ दी. इस शख्‍स ने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए पूरे 41 लाख रुपए खर्च कर दिए. लेकिन, उसे क्‍या पता था कि मंजिल पर कदम रखते ही उसकी किस्‍मत फूट जाएगी और कुछ ऐसा होगा, जिसकी कल्‍पना उसने सपने में भी न की होगी. इतना ही नहीं, एक ही झटके में पैसा-सपना सब डूब जाएगा.

जी हां, यह कहानी है जालंधर (पंजाब) के पट्टी मलसियां में रहने वाले 20 वर्षीय मनिंदर पाल सिंह की है. मनिंदर पाल सिंह का भी सपना था कि वह भी अमेरिका जाए और वहां एक नई जिंदगी की शुरूआत करे. अपना सपना सच करने के लिए मनिंदर ने अक्‍टूबर 2023 में अपने सफर की शुरूआत की. सबसे पहले वह दिल्‍ली से कजाकिस्‍तान पहुंचा. कजाकिस्‍तान में कुछ दिन रुकने के बाद वह दुबई के लिए रवाना हो गया.

दुबई से उसे लीबिया भेज दिया गया और फिर लीबिया से वह सेनेगल पहुंच गया. इसके बाद, वह लीबिया, निकारागुआ, होंड़रास, ग्‍वाटेमाला होते हुए मैक्सिको तक पहुंचने में कामयाब रहा. इस देशों की सीमाओं को पार करने में मनिंदर को करीब 13 महीने का वक्‍त लग गया. अक्‍टूबर 2023 में अमेरिका के लिए शुरू हुआ मनिंदर का सफर करीब एक साल के बाद नवंबर 2024 में मैक्सिको के रास्‍ते अमेरिका पहुंचकर खत्‍म हुआ.

अमेरिका पहुंचते ही मनिंदर ने अपने एजेंट के कहे अनुसार पासपोर्ट से उन सभी पन्‍नों को फाड़ दिया, जिसमें विभिन्‍न देशों के फर्जी वीजा लगे हुए थे. इसके बाद, मनिंदर की फूटी किस्‍मत ने उसे यूएस सिक्‍योरिटी एजेंसीज तक पहुंचा दिया. जिसके बाद, यूएस सिक्‍योरिटी एजेंसी ने मनिंदर को गिरफ्तार कर डिटेंशन सेंटर में भेज दिया. करीब दो महीने तक डि‍टेंसर सेंटर में रखने के बाद उसे दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया.

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, अमेरिका से डिपोर्ट किए गए आरोपी मनिंदर पाल सिंह को भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 318(4)/319(2)/336(3)/340(2)/238(C) और पासपोर्ट एक्‍ट की धारा 12 के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच के लिए एसएचओ सुनील गोयल की लीडरशि‍प में एक टीम बनाई गई थी. मनिंदर की निशानदेही पर पंजाब से अमित अरोड़ा नामक एक अन्‍य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

February 21, 2025, 20:13 IST

homenation

405 दिन, 10 देश और ₹41 लाख... मंजिल मिली पर फूटी थी किस्मत, पैसा-सपना सब खत्म

Read Full Article at Source