Last Updated:March 05, 2025, 16:14 IST
IMD Weather Forecast in Hindi: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर और बाकी उत्तर भारत में तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. धूल भरी आंधी से राहगीरों को बड़ी परेशानी हो रही है.

दिल्ली-NCR में चल रही धूल भरी आंधी.
हाइलाइट्स
दिल्ली-NCR में पिछले दो दिन से तेज हवाएं चल रही हैं.तेज हवाओं से दिल्ली-NCR में तापमान 11°C तक गिरा.उत्तर भारत में मौसम का मिजाज पश्चिमी विक्षोभ से बदला.नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में मार्च की शुरुआत से ही मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार सुबह से ही चल रहीं तेज हवाओं ने ठंड का एहसास करवा दिया. इन हवाओं की रफ्तार 45 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटों तक ऐसे ही हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं भी चलेंगी.
फिर से लौटी ठंडक
दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि, अगले एक हफ्ते में यह 17 डिग्री तक बढ़ने की उम्मीद है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह से हवाओं की गति में कमी आएगी, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी होगी.
क्यों बिगड़ा मौसम का मिजाज?
उत्तर भारत में अचानक बदले मौसम का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 9-11 मार्च के दौरान हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश की संभावना है. इसका असर मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के रूप में देखा जा रहा है.
पूरे भारत में तापमान में बदलाव
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.
मध्य भारत में अगले दो दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, फिर 3-4 डिग्री बढ़ेगा. विदर्भ में तापमान अगले दो दिनों तक 2-3 डिग्री गिरेगा, फिर 3-5 डिग्री बढ़ेगा. पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक कोई बदलाव नहीं होगा, फिर 2 डिग्री की वृद्धि होगी. पूर्वोत्तर भारत में अगले 2-3 दिनों तक 2-3 डिग्री की वृद्धि होगी, फिर स्थिर रहेगा. गुजरात में अगले 24 घंटों में कोई बदलाव नहीं होगा, फिर 3-5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में अगले दो दिनों तक तापमान स्थिर रहेगा, फिर 2-3 डिग्री बढ़ेगा. दक्षिण भारत (तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक को छोड़कर) में अगले पांच दिनों तक कोई बदलाव नहीं होगा.बीते 24 घंटों का मौसम
बीते 24 घंटों में भारत के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तापमान 35-39°C तक पहुंच गया. उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिम मध्य प्रदेश में तापमान 2-5 डिग्री गिर गया. जम्मू, हिमाचल प्रदेश, सौराष्ट्र-कच्छ, विदर्भ और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 1-2 डिग्री बढ़ा. शोलापुर (महाराष्ट्र) में सबसे अधिक तापमान 39.4°C दर्ज किया गया.
तेज हवाओं की वजह से दिल्ली-NCR में मौसम ठंडा बना हुआ है, लेकिन अगले कुछ दिनों में गर्मी फिर से बढ़ेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 05, 2025, 16:12 IST