Last Updated:April 18, 2025, 12:59 IST
Dagdusheth Ganpati Temple: दगडूशेठ गणपती मंदिर में मोगरा महोत्सव में 50 लाख मोगरे के फूलों से सजावट की गई. पुणेकरों ने बड़ी उत्साह से भीड़ लगाई. 140 महिलाएं और 80 पुरुष कारीगरों ने सजावट की.

दगडूशेठ गणपती मंदिर में 50 लाख फूलों से सजी मूर्ति
हाइलाइट्स
दगडूशेठ गणपती मंदिर में 50 लाख मोगरे के फूलों से सजावट की गई.140 महिलाएं और 80 पुरुष कारीगरों ने सजावट की.पुणेकरों ने बड़ी उत्साह से भीड़ लगाई.पुणे: महाराष्ट्र के पुणे के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपती मंदिर में इस बार वासंतिक उटी और मोगरा महोत्सव बड़े भक्तिभाव से मनाया गया. इस खास मौके पर मंदिर परिसर और गणराय की मूर्ति को फूलों से सजाया गया था. फूलों से सजे इस दृश्य की सुंदरता का अनुभव करने के लिए पुणेकरों ने बड़ी उत्साह के साथ भीड़ लगाई.
बता दें कि इस भव्य पुष्पसजावट के लिए 50 लाख मोगरे के फूलों के साथ गुलाब, गेंदे, लिली, जास्वंद, चाफा, शेवंती और कई रंग-बिरंगे फूलों का मोहक उपयोग किया गया. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपती ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल के संयुक्त प्रयास से यह समारोह संपन्न हुआ.
कई कारीगरों ने पूरे मंदिर को फूलों से सजाया
लोकल 18 से बात करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने ने बताया कि इस दृश्य की तैयारी पिछले दो दिनों से चल रही थी. 140 महिलाएं और 80 पुरुष कारीगरों की मेहनत से पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया. इस सजावट के लिए 3000 गुलाब बंडल, 1500 लिली बंडल, 1400 किलो गेंदे, 1500 किलो शेवंती, 1000 किलो गुलछड़ी, 20 हजार चाफा, 100 किलो गुलाब की पंखुड़ियां और जाई-जुई, कमल, जास्वंद सहित कई फूलों का उपयोग किया गया.
सर्प पूजा से हर साल बढ़ रही है कमाई! 155.95 करोड़ पहुंची आय, बना कर्नाटक का सबसे अमीर मंदिर
भगवान को देखने के लिए लोगों की लग गई भीड़
चैत्र महीने में चतुर्थी के दूसरे दिन गणपति बाप्पा को चंदन लेप और गर्मी के कारण ठंडक बनाए रखने के लिए मोगरा, चाफा जैसे विभिन्न प्रकार के फूलों से मंदिर को सजाया जाता है. गणराय की चांदी की मूर्ति को वासंतिक उटी का लेपन किया गया था. इसके साथ ही अखिल भारतीय वारकरी मंडल द्वारा भक्तिमय भजन सेवा प्रस्तुत की गई. मंदिर में फूलों की खुशबू फैली हुई थी और रंग-बिरंगी सजावट से पूरा परिसर सजा हुआ था. यही गणराय का सुंदर रूप देखने के लिए पुणेकरों ने भीड़ लगाई थी.
First Published :
April 18, 2025, 12:59 IST