Last Updated:April 19, 2025, 11:28 IST देशवीडियो
दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में देर रात 4 मंजिला बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है. अब तक 17 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि 12 से 14 और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. NDRF, फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. इस बीच इस हादसे से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें यह इमारत देखते ही देकते मलबे में तब्दील होती दिख रही है.