फोटो खिंचवाने की शौकीन थी दुल्हन, हो रहा था फोटो सेशन, पर दूल्हे ने अचानक...

8 hours ago

Last Updated:April 19, 2025, 11:06 IST

Bride and Groom Story: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के नकरदेई थाना इलाके में आई बारात में उस वक्त हंगामा मच गया,जब जयमाला की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हे ने अचानक शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन अपनी सहेलियों के स...और पढ़ें

फोटो खिंचवाने की शौकीन थी दुल्हन, हो रहा था फोटो सेशन, पर दूल्हे ने अचानक...

पूर्वी चंपारण में फोटो सेशन के दौरान दुल्हन और दूल्हे पक्ष में बात बिगड़ी और दूल्हे के शादी से इनकार पर बवाल हो गया.

हाइलाइट्स

फोटोग्राफर के फोटो सेशन से भड़के दूल्हे ने जयमाला के बाद शादी से इनकार कर दिया. जयमाला के बाद दूल्हा पक्ष ने एकाएक शादी के विधि-विधान और प्रक्रिया को रोक दिया. शादी में जमकर हुआ हंगामा, मंडप में दुल्हन करती रही इंतजार, पुलिस ने दिया दखल.

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में एक शादी समारोह उस समय चर्चा का विषय बन गया जब जयमाला की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हा अचानक शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ मंडप में घंटों इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हे के इस अप्रत्याशित फैसले ने सभी को स्तब्ध कर दिया. मामला पुलिस तक पहुंचा और फिर कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट आया जिसने पूरे घटनाक्रम ने लोगों को हैरान कर दिया. घटना नकरदेई थाना क्षेत्र की है जहां लड़की की शादी पास के ही एक गांव के युवक के साथ तय हुई थी. शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं और बारात तय समय पर दुल्हन के घर पहुंची. स्वागत-सत्कार के बाद जयमाला की रस्म शुरू हुई. दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को माला पहनाया. लेकिन, नकरदेई थाना क्षेत्र के सिरिसिया माल गांव में जयमाला के समय फोटो सेशन के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे ने शादी से मना कर दिया. बाद में हंगामा इतना बढ़ा कि इस विवाद से शादी का माहौल नोकझोंक में बदल गया.

बताया जा रहा है कि फोटो सेशन के दौरान वर और वधु पक्ष के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. ऐसा इसलिए हुआ कि दुल्हन पक्ष के लोग लगातार फोटो खिंचवा रहे थे. कहा जाता है कि दुल्हन भी फोटो खिंचवाने की शौकीन थी.एक के बाद एक लड़की पक्ष के लोगों के साथ फोटो खिंचवाने के इस मामले ने तूल पकड़ लिया. यह स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान बराती तो लड़की के घर से भाग गए, लेकिन वधु पक्ष ने दूल्हे और उसके कुछ साथियों को पकड़ कर बंधक बना लिया. दूल्हे ने यह कहते हुए शादी से मना कर दिया कि उसे यह रिश्ता अब स्वीकार नहीं है. दूल्हे की इस बात से दुल्हन पक्ष चकित रह गया. दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ मंच पर थी, घंटों तक मंडप में दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा और उसके परिवार वाले अपनी बात पर अड़े रहे.

पुलिस ने दिया दखल तब जाकर सलटा मामला
माहौल तनावपूर्ण हो गया और दोनों पक्षों के बीच फिर से कहासुनी शुरू हो गई.दुल्हन के परिवार ने पुलिस को सूचित कर दिया तो पुलिस टीम पहुंची. पुलिस की समझाइश के बाद मंडप मे दूल्हा पहुंचा. वहां दूल्हे ने शर्त रखी की जब तक उसके परिवार वाले नहीं आते शादी नहीं होगी. फिर मामला थाने पहुंचा.  इस बीच दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ विवाह मंडप में दूल्हे का इंतजार करती रही. थानेदार ने लड़के के पिता को बुलवाया तब जाकर शादी हो सकी. थानाध्यक्ष ने बताया कि वर-वधु पक्ष के बीच मुखिया सहित अन्य पंचों द्वारा आपसी सुलह का प्रयास सफल रहा और दोनों पक्ष के बीच देर शाम पुनः वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता की कोशिश की. कई घंटों की बातचीत के बाद मामला आपसी सहमति से सुलझ गया.

Location :

Motihari,Purba Champaran,Bihar

First Published :

April 19, 2025, 11:04 IST

homebihar

फोटो खिंचवाने की शौकीन थी दुल्हन, हो रहा था फोटो सेशन, पर दूल्हे ने अचानक...

Read Full Article at Source