Agency:Local18
Last Updated:February 25, 2025, 14:27 IST
Ahmedabad CCTV scam: अहमदाबाद में चौंकाने वाला CCTV घोटाला सामने आया है, जहां आरोपियों ने अस्पतालों के कैमरे हैक कर निजी वीडियो रिकॉर्ड किए और उन्हें बेच दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जा...और पढ़ें

अहमदाबाद सीसीटीवी घोटाला
अहमदाबाद में एक ऐसा घोटाला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. तीन आरोपियों- वैभव बंडू माने, रयान रॉबिन परेरा और पारित धनश्यामभाई धामेलिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने अस्पतालों के सीसीटीवी कैमरे हैक कर वहां का निजी वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे इंटरनेट पर बेचा. यह बेहद गंभीर मामला है क्योंकि इसमें लोगों की गोपनीयता से खिलवाड़ किया गया है.
कैसे हुआ ये घोटाला, पुलिस ने खोले राज
जांच में पता चला है कि ये आरोपी पिछले एक साल से टेलीग्राम जैसे ऐप्स के जरिए अश्लील वीडियो का आदान-प्रदान कर रहे थे. पुलिस को शक है कि उन्होंने सिर्फ पायल अस्पताल ही नहीं, बल्कि और भी कई जगहों के सीसीटीवी कैमरों को हैक किया होगा. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गंदे खेल में और कितने लोग शामिल हैं.
कैसे बिकते थे ये वीडियो, कौन था इनका खरीदार?
सरकारी वकील जयेश यादव ने अदालत में बताया कि आरोपियों ने कई टेलीग्राम ग्रुप बनाए थे, जहां ये गुप्त तरीके से वीडियो का सौदा करते थे. सवाल ये है कि इन्हें ये वीडियो खरीदने वाले लोग कहां से मिलते थे? क्या ये कोई बड़ा नेटवर्क है? पुलिस इन सारे सवालों का जवाब ढूंढने में लगी है.
पुलिस को चाहिए लंबी रिमांड, आरोपियों ने दी दलील
सरकारी वकील ने अदालत से इन आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर भेजने की मांग की, ताकि गहराई से पूछताछ की जा सके. हालांकि, आरोपियों के वकील ने तर्क दिया कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग दिया है और उनकी मौजूदगी की जरूरत नहीं है. इसके बाद अदालत ने रयान और पारित को 3 मार्च तक और वैभव को 27 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया.
सबूत मिटाने की कोशिश बेकार गई
जब इस मामले की भनक आरोपियों को लगी तो उन्होंने अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप के सारे डेटा फॉर्मेट कर दिए, ताकि पुलिस कोई सबूत न जुटा सके. लेकिन साइबर क्राइम टीम ने उनकी चालाकी को पकड़ लिया और उनके डिवाइस जब्त कर लिए. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों ने कितनी कमाई की और इस घोटाले में कितने और लोग शामिल हैं.
First Published :
February 25, 2025, 14:27 IST