70 हजार करोड़ वैल्‍यूएशन के साथ आईपीओ ला रही ये कंपनी, जल्‍द जमा कराएगी पेपर

10 hours ago

Last Updated:August 25, 2025, 12:17 IST

OYO IPO Update : सस्‍ते होटल उपलब्‍ध कराने वाली कंपनी आयो जल्‍द ही अपना आईपीओ लॉन्‍च करने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी का बोर्ड अगले सप्‍ताह बैठक भी करेगा. फिलहाल कंपनी अपने वैल्‍यूएशन पर काम कर रही है.

70 हजार करोड़ वैल्‍यूएशन के साथ आईपीओ ला रही ये कंपनी, जल्‍द जमा कराएगी पेपरओयो ने अपना वैल्‍यूएशन करने की तैयारियां शुरू कर दी है.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में जल्‍द ही एक बड़ा आईपीओ आने वाला है. कभी सस्‍ती कीमत पर किराये के कमरे उपलब्ध कराने वाली कंपनी ग्‍लोबल ट्रैवल टेक फर्म यानी ओयो (OYO) 2025 के आखिर तक आईपीओ लाने की तैयारी में है. सूत्रों का कहना है कि कंपनी इसके लिए 7 से 8 अरब डॉलर यानी करीब 70 हजार करोड़ रुपये का वैल्‍यूएशन हासिल करने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि ओयो नवंबर तक अपना डीआरएचपी फाइल कर सकती है.

सूत्रों का कहना है कि ओयो अगले सप्‍ताह कंपनी के बोर्ड में आईपीओ के प्रस्‍ताव को पेश करने जा रही है. कंपनी के प्रवक्‍ता का कहना है कि फिलहाल डीएचआरपी या आईपीओ जुड़ी किसी डेडलाइन को लेकर तो कुछ भी नहीं बता सकते, लेकिन इतना जरूर है कि कंपनी इसे लेकर प्‍लान कर रही है. इस बारे में कुछ भी तभी निश्चित रूप से कहा जा सकता है, जबकि ओयो के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स इस पर कोई फैसला कर लें. फिलहाल कंपनी अपने शेयरधारकों की वैल्‍यू निर्धारित करने के लिए कंपनी के वैल्‍यूएशन तय करने पर आगे बढ़ रही है.

अभी क्‍या चल रहा कंपनी के अंदर
ओयो अपना आईपीओ लाने से पहले बाजार के सेंटिमेंट को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पिछले कुछ महीनों से सॉफ्टबैंक, एक्सिस, सिटी, गोल्‍डमैन सॉक्‍स, आईसीआईसीआई, जेएम फाइनेंशियल और लंदन में जेफरीज को नियुक्‍त किया है, जो मार्केट सेंटिमेंट पकड़ने का काम कर रहे हैं. मार्केट फीडबैक आने के बाद कंपनी अपने आईपीओ को लेकर फैसला करेगी. कंपनी का बोर्ड भी अगले सप्‍ताह तक इसे लेकर कुछ फैसला कर लेगा.

कंपनी में सबसे ज्‍यादा किसकी हिस्‍सेदारी
ओयो के सबसे बड़े शेयरधारकों में सॉफ्टबैंक भी शामिल है. मामले से जुड़े सूत्रों की मानें तो कंपनी का वैल्‍यूएशन काफी हद तक इसके चालू वित्‍तवर्ष की पहली तिमाही के प्रदर्शन पर आधारित होगा. इस दौरान कंपनी ने जबरदस्‍त ग्रोथ हासिल की है और हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर भी दहाई अंकों की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा है. ओयो अपने आईपीओ के साथ ही नया पैरेंट ब्रांड नेम भी बनाने पर विचार कर रही है. साल की शुरुआत में कंपनी के सीईओ रितेश अग्रवाल ने ब्रांड को लेकर नए नाम का सुझाव भी मांगा था. इतना ही नहीं कंपनी प्रीमियम होटल और मिड-रेंज मार्केट के लिए अलग-अलग ऐप लॉन्‍च करने पर भी विचार कर रही है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 25, 2025, 12:17 IST

homebusiness

70 हजार करोड़ वैल्‍यूएशन के साथ आईपीओ ला रही ये कंपनी, जल्‍द जमा कराएगी पेपर

Read Full Article at Source