₹87687300100 की डील...देश में ही बनेगा F-16 से भी खतरनाक फाइटर जेट

5 hours ago

Last Updated:August 27, 2025, 07:31 IST

Fighter Jet Engine Deal: देश में बनने वाले फाइटर जेट के निर्माण को जल्‍द ही नया पंख लगने वाला है. हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड ने अमेरिकी डिफेंस कंपनी से 113 जेट इंजन को लेकर जल्‍द ही महत्‍वपूर्ण करने वाल...और पढ़ें

₹87687300100 की डील...देश में ही बनेगा F-16 से भी खतरनाक फाइटर जेटभारत जल्‍द ही अमेरिकी डिफेंस कंपनी के साथ 113 GE-404 इंजन को लेकर करार करने वाला है. (फाइल फोटो)

Fighter Jet Engine Deal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला की प्राचीर से डिफेंस सेक्‍टर में देश को आत्‍मनिर्भर बनाने की बात कही थी. अब उस दिशा में हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) जल्‍द ही इतिहास रचने वाली है. तेजस फाइटर जेट के लिए HAL लंबे समय से इंजन हासिल करने की जद्दोजहद में थी. अब वह घड़ी समीप आ गई है. HAL जल्‍द ही अमेरिकी डिफेंस कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ 113 GE-404 इंजन के इंपोर्ट के लिए करार को अंतिम रूप देने वाली है. बताया जा रहा है कि यह डील 1 बिलियन डॉलर (₹87687300100) की होने वाली है. इस डील से तेजस फाइटर जेट के विभिन्‍न वैरिएंट के प्रोडक्‍शन में तेजी आने की पूरी संभावना है. बता दें कि यह डेवलपमेंट ऐसे समय में आया है, जब केंद्र ने ₹62000 करोड़ मूल्‍य के 97 अतिरिक्‍त तेजस मार्क-1A की खरीद को हरी झंडी दिखा चुका है. इन दोनों डील से इंडियन एयरफोर्स की ताकत दोगुनी होने की संभावना है.

जानकारी के अनुसार, भारत जल्द ही अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ लगभग एक अरब डॉलर का बड़ा रक्षा सौदा करने जा रहा है. यह सौदा स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस मार्क-1ए के लिए 113 और GE-404 इंजन की आपूर्ति से जुड़ा होगा. इससे पहले हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने शुरुआती 83 लड़ाकू विमानों के लिए 99 GE-404 इंजनों का करार किया था. रक्षा सूत्रों के अनुसार, 97 अतिरिक्त तेजस विमानों की खरीद के लिए हाल ही में केंद्र ने 62,000 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दी थी. इन्हीं विमानों के लिए अब 113 अतिरिक्त इंजन खरीद की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि यह सौदा सितंबर तक औपचारिक रूप से हो जाएगा.

हर महीने दो इंजन

इस डील के पूरा होने के बाद HAL को कुल 212 GE-404 इंजन लगातार आपूर्ति में मिल सकेंगे, जिससे उत्पादन में किसी तरह की देरी की संभावना कम हो जाएगी. HAL का लक्ष्य है कि पहले 83 तेजस मार्क-1ए विमानों की डिलीवरी 2029-30 तक और शेष 97 विमानों की आपूर्ति 2033-34 तक पूरी कर ली जाए. इस बीच GE ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह हर महीने दो इंजन उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही HAL और GE के बीच एक और अहम समझौते पर भी बातचीत जारी है. इसमें GE-414 इंजनों की खरीद और 80 फीसदी टेक्‍नोलॉजी ट्रांसफर का प्रस्ताव शामिल है. लगभग 1.5 अरब डॉलर मूल्य का यह सौदा आने वाले महीनों में तय होने की संभावना है. इन इंजनों की जरूरत भारत के LCA मार्क-2 और एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोजेक्ट्स के लिए होगी. भारत को कुल 200 GE-414 इंजनों की आवश्यकता है, जिनमें से 162 LCA मार्क-2 और 10 AMCA के प्रोटोटाइप विमानों में लगाए जाएंगे.

MIG-21 जेट होगा रिप्‍लेस

रक्षा मंत्रालय और वायुसेना मुख्यालय इस परियोजना को पूरा समर्थन दे रहे हैं. तेजस प्रोजेक्‍ट इंडियन एयरफोर्स के पुराने हो रहे मिग-21 बेड़े को बदलने में मदद करेगी, जिन्हें अगले कुछ हफ्तों में पूरी तरह चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा. विशेषज्ञों का मानना है कि इन सौदों से न केवल भारतीय रक्षा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी, बल्कि देश के छोटे और मझोले रक्षा उद्योगों को भी बड़ा कारोबार मिलेगा. साथ ही यह आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशीकरण को बढ़ावा देगा. भारत पहले से ही स्वदेशी लड़ाकू विमान इंजन विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है और इसके लिए फ्रांसीसी कंपनी सफरान के साथ साझेदारी कर रहा है. इन प्रयासों से आने वाले वर्षों में भारत का रक्षा उत्पादन और तकनीकी आत्मनिर्भरता दोनों को नई ऊंचाई मिल सकती है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 27, 2025, 07:20 IST

homenation

₹87687300100 की डील...देश में ही बनेगा F-16 से भी खतरनाक फाइटर जेट

Read Full Article at Source