9103233*** नंबर से डॉ. उमर ने रची साजिश, दिल्‍ली से जम्‍मू तक एक्‍शन में NIA

1 hour ago

Delhi Car Blast LIVE:  दिल्ली के लाल किला कार ब्लास्ट को लेकर बड़ा एक्शन हुआ है. पुलवामा में डॉक्‍टर उमर के पिता से जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, सूत्रों का दावा है कि फिदायीन हमले में ही आरोपी डॉक्टर उमर ने खुद को उड़ाया है. इस बीच दिल्ली लाल किला आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार को एक हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं. जिस आई20 कार का इस धमाके में इस्‍तेमाल हुआ, वो हरियाणा की है. इसे कई बार खरीदा और बेचा गया.

November 11, 2025 16:05 IST

Delhi Blast LIVE Update: पुलिस कमिश्‍नर कार ब्‍लास्‍ट पर ले रहे बैठक, सभी स्‍पेशल सीपी मीटिंग में मौजूद

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली के जामा मस्जिद ब्लास्ट के बाद राजधानी की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में एक अहम समीक्षा बैठक बुलाई गई है, जिसमें स्पेशल सीपी (कानून व्यवस्था), स्पेशल सीपी (क्राइम), स्पेशल सीपी (स्पेशल सेल), स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस) सहित कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में जांच की दिशा, आतंकी नेटवर्क से जुड़े इनपुट और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है. अधिकारियों को हर संभावित सुराग की गहराई से पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं. एजेंसियों का फोकस इस हमले के मास्टरमाइंड और उसके नेटवर्क तक जल्द पहुंचने पर है.

November 11, 2025 15:21 IST

Delhi Car Blast LIVE Updates: डॉ उमर के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलवामा में हो रही जामा मस्जिद कार ब्‍लास्‍ट मामले में पूछताछ

दिल्‍ली कार ब्‍लास्‍ट लाइव अपडेट: सूत्रों के अनुसार दिल्ली के जामा मस्जिद कार ब्‍लास्‍ट मामले की जांच के सिलसिले में आरोपी डॉ उमर के पिता को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने उनसे डॉ उमर की गतिविधियों और संपर्कों को लेकर पूछताछ की है. एजेंसियों को शक है कि पिता को कुछ अहम जानकारियां हो सकती हैं जो जांच को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल पूछताछ के उद्देश्य से की गई है और अभी तक उनके खिलाफ कोई औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच एजेंसियां मामले की गहन पड़ताल कर रही हैं.

November 11, 2025 14:20 IST

दिल्ली विस्फोट : कार चलाने वाले संदिग्ध की मां को डीएनए जांच के लिए पुलवामा बुलाया गया

Delhi Blast Latest Updates: पुलिस ने लाल किले के पास विस्फोट में इस्तेमाल कार चलाने के संदिग्ध व्यक्ति की मां को मंगलवार को डीएनए जांच के लिए जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुलाया. यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने विस्फोट स्थल पर मिले अंगों से मिलान करने के लिए संदिग्ध की मां को डीएनए नमूने लेने के लिए बुलाया है.’

November 11, 2025 14:19 IST

Delhi Car Blast LIVE: दिल्ली ब्लास्ट में यूपी के शामली के शख्स की मौत

Delhi Car Blast LIVE: दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट में मारे गए लोगों में उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले का 18 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है. इस विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

November 11, 2025 13:51 IST

Delhi Car Blast LIVE: दिल्ली ब्लास्ट पर फिर से अमित शाह की बैठक

Delhi Car Blast LIVE: दिल्ली कार ब्लास्ट पर एक और बड़ा अपडेट आया है.  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गृह मंत्रालय में तीन बजे एक और अहम बैठक करेंगे. यह बैठक दिल्ली ब्लास्ट पर होगी. इसमें कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे.

November 11, 2025 12:45 IST

Delhi Car Blast LIVE: किन-किन एंगल से दिल्ली पुलिस कर रही जांच?

Delhi Blast Case: सूत्रों के मुताबिक दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसी हर एंगल में जांच कर रही है. एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि ब्लास्ट करने का टारगेट कहीं और या कुछ और तो नहीं था? क्या ब्लास्ट आरोपियों ने जल्दबाजी में की? जो केमिकल कल पुलिस जब्त किए थे, क्या वही बचे हुऐ कैमिकल का इस्तेमाल दिल्ली ब्लास्ट में हुआ है? क्या इस ब्लास्ट में किसी लोकल की मदद भी ली गई है?

November 11, 2025 12:23 IST

Delhi Car Blast LIVE: 500 अफसरों-जवानों की टीम सुलझाएगी ब्लास्ट की गुत्थी

Delhi Car Blast LIVE: दिल्ली ब्लास्ट मामला: कार ब्लास्ट की जांच में IB, NIA, NSG, स्पेशल सेल और लोकल पुलिस समेत तकरीबन 500 से ज्यादा तेज तर्रार अधिकारियों और जवानों की टीम बनाई गई है. इसमें कांस्टेबल स्तर से लेकर इंस्पेक्टर , एसीपी , डीसीपी, एडिशनल सीपी, ज्वाइंट सीपी ,स्पेशल सीपी जैसे स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है. ये सभी अलग-अलग टीमें बनाकर जांच कर रहे हैं. सभी को अलग-अलग टास्क दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 1 हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

November 11, 2025 12:07 IST

PM MODI ON DELHI BLAST: दिल्ली ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं को नहीं छोड़ेंगे- पीएम मोदी

PM MODI ON DELHI BLAST: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट केस पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया आई है. दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर भूटान में पीएम मोदी कहा कि भारी मन से भूटान आया हूं. मैं पीड़ित परिवार का दुख समझता हूं. मैं रातभर घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसी और जरूरी लोगों के साथ संपर्क में था. हमारी एजेंसियां इस षड़यंत्र के पीछ के लोगों को कभी नहीं बक्शेगी.

November 11, 2025 11:52 IST

Delhi Car Blast LIVE: दिल्ली रेड फोर्ट धमाके में Hyundai i20 कार की मूवमेंट: बदरपुर से एंट्री, लाल किले के पास 3 घंटे की पार्किंग

Delhi Car Blast LIVE: दिल्ली के रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर 2025 को हुए धमाके की जांच में Hyundai i20 कार की पूरी मूवमेंट सामने आ गई है. CCTV फुटेज और टोल रिकॉर्ड्स से पता चला कि सफेद i20 कार (हरियाणा नंबर HR26 CE 7674) सुबह 8:13 बजे बदरपुर टोल बूथ से फरीदाबाद की ओर से दिल्ली में दाखिल हुई. इसके ठीक 7 मिनट बाद, सुबह 8:20 बजे, कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर रुकी, फ्यूल भरा गया. दोपहर 3:19 बजे कार लाल किला परिसर के पास सुनेहरी मस्जिद के निकट पार्किंग एरिया में पहुंची. वहां करीब 3 घंटे खड़ी रही. शाम 6 बजे कार पार्किंग से बाहर निकली. इसके बाद चांदनी चौक होते हुए लाल किले के पास सुभाष मार्ग पर रेड लाइट पर रुकते ही 6:52 बजे धमाका हो गया.

November 11, 2025 11:47 IST

Delhi Car Blast LIVE: मैं बस यही चाहती हूँ कि मेरे दोनों बेटों को... दिल्ली बम धमाके पर बोली मुजम्मिल की मां नसीमा

Delhi Car Blast LIVE: डॉक्टर मुज़म्मिल की मां नसीमा ने कहा, ‘वह लगभग चार साल पहले घर से चला गया था. वह दिल्ली में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था. इस दौरान हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो हमें दूसरों से पता चला. हमने उससे मिलने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने हमें मिलने नहीं दिया. यहां तक कि मेरे दूसरे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वे कह रहे हैं कि मेरा बेटा दिल्ली बम धमाकों में संदिग्ध है. मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. मैं बस यही चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटों को रिहा कर दिया जाए.’

November 11, 2025 11:25 IST

Delhi Red Fort Blast LIVE: HM अमित शाह ने हाई लेवल सिक्योरिटी की बैठक की, कई अफसर हुए शामिल

Delhi Red Fort Blast LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर एक हाई लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक और दिल्ली पुलिस आयुक्त बैठक में मौजूद थे. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए. यह समीक्षा सोमवार शाम दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद की गई है, जिसमें 9 लोग मारे गए थे. 25 के करीब घायल हुए थे, जिनका इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रही है.

November 11, 2025 09:07 IST

Delhi Red Fort Blast LIVE: क्या डॉ. उमर की मौत हो गई, डीएनए से पता चलेगा

Delhi Car Blast Live Updates: दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदरपुर बॉर्डर से लाल किले की सुनहरी मस्जिद की पार्किंग तक और आउटर रिंग रोड से कश्मीरी गेट से लालकिले रूट के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से देखा गया है. तकरीबन 200 पुलिस कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज कई रूट्स पर चैक किए हैं. सूत्रों के मुताबिक अलग-अलग जगह से सीसीटीवी के हिसाब से करीब 13 लोगों को शक के दायरे में लेकर पूछताछ कर रही है. डॉक्टर उमर फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े हुए शख्स की आई20 में होने की आशंका है लेकिन मौत किसकी हुई डीएनए रिपोर्ट के बाद ही क्लियर होगा.

November 11, 2025 07:59 IST

Delhi Car Blast Live Updates: दिल्ली पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज को चेक किया

Delhi Car Blast case: दिल्ली के लाल किला के आसपास रविवार–सोमवार की आधी रात को कई सीसीटीवी फुटेज को जांच एजेंसियों ने चेक किया है. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, करनाल दिल्ली बोर्डर, गुरुग्राम दिल्ली बोर्डर, फरीदाबाद दिल्ली बोर्डर, बहादुरगढ़– दिल्ली बोर्डर के सभी रूट सीसीटीवी चेक किया जा रहे हैं. आई 20 गाड़ी सोमवार को जब लालकिला की पार्किंग में घुसी थी उससे पहले वो किस रूट से लालकिला तक पहुंची थी. लाल किला की पार्किंग में गाड़ी कितनी देर रही थी, क्या पार्किंग में ही विस्फोटक लगाया गया था? या गाड़ी में पहले से विस्फोटक लगाकर पार्क की गई थी. इसकी जांच जारी है.

November 11, 2025 07:03 IST

Delhi Car Blast Live Updates: दिल्ली ब्लास्ट मामले में नया खुलासा

दिल्ली ब्लास्ट मामले में नया खुलासा हुआ है.

1. ब्लास्ट से ठीक पहले की CCTV फुटेज सामने आई है.

2. फुटेज में एक I-20 कार में देखा गया है.

3. कार का ड्राइवर काले रंग का मास्क पहने हुए है.

4. सूत्रों के अनुसार, कार चलाने वाले शख्स का नाम मोहम्मद उमर बताया जा रहा है.

5. मोहम्मद उमर फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है.

November 11, 2025 06:50 IST

Delhi Lal Quila Attack: दिल्ली में अटैक के बाद लाल किले मेट्रो स्टेशन पर बड़ा फैसला

Delhi Lal Quila Attack: दिल्ली में आतंकी हमले को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट 1 और गेट 4 पुलिस की अगली सूचना तक बंद रहेगा. दिल्ली मेट्रो के जितने भी यात्री हैं, वे इन गेटों का इस्तेमाल एग्जिट या एंट्री के लिए नहीं कर सकते हैं. दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट में अब तक 8 लोगों की आधिकारिक तौर पर मौत हो चुकी है.

November 11, 2025 06:43 IST

Delhi Red Fort Terror Attack: दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट में क्या बोली पुलिस?

Delhi lal Quila Car Blast: सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए विस्फोट में शामिल i20 कार विस्फोट से तीन घंटे पहले, दोपहर 3:19 बजे से शाम 6:48 बजे तक, पार्क की गई थी. पुलिस फुटेज की जाँच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि गाड़ी किसने पार्क की और वापस ली, ट्रैफ़िक सिग्नल तक उसकी क्या पहुंच थी, और चल रही जाँच के तहत पार्किंग अटेंडेंट से भी पूछताछ की जाएगी: दिल्ली पुलिस सूत्र

November 11, 2025 06:01 IST

Delhi Red Fort Car Blast Live Updates: लाल किला ब्लास्ट केस में UAPA के तहत केस दर्ज

Delhi Red Fort Car Blast News: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. लाल किला कार ब्लास्ट केस में कोतवाली पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 16, 18 और विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

November 11, 2025 05:32 IST

Delhi Car Blast Live Updates: दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट की एक और फोटो

Delhi Car Blast Live Updates: दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब उस कार की नई फुटेज सामने आई है, जिसमें लाल किला मेट्रो गेट नंबर 1 के पास धमाका हुआ. जिस कार में धमाका हुआ, विस्फोट से पहले वो कुछ देर पहले किसी पार्किंग से निकली दिखाई दे रही है. इसमें चालक की फोटो भी सामने आ गई है. उसकी तलाश में पुलिस जुट चुकी है.

November 10, 2025 23:56 IST

Lal Quila Delhi Car Blast LIVE Update: हम भारत के साथ खड़े... लाल किला ब्‍लास्‍ट पर ईरान ने जताया दुख, दूतावास की तरफ से क्‍या कहा गया?

दिल्‍ली लाल किला ब्‍लास्‍ट लाइव अपडेट्स: ईरान के भारत में राजदूतावास ने लाल किला कार ब्लास्ट की घटना में कई भारतीय नागरिकों की मौत और घायल होने पर गहरी संवेदना व्यक्त की. राजदूतावास ने भारतीय सरकार और जनता के प्रति हार्दिक शोक व्यक्त किया है. साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की और उन्हें धैर्य एवं सांत्वना की कामना की. घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की गई. इस संदेश में ईरान ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए भारत के साथ खड़ा रहने का स्पष्ट इशारा किया है

November 10, 2025 23:22 IST

Delhi Car Blast LIVE Update: मरने वालों में एक यूपी तो दूसरा दिल्‍ली का, बाकी की नहीं हो पाई पहचान

दिल्‍ली लाल किला ब्‍लास्‍ट लाइव अपडेट्स: दिल्ली लाल किला धमाके में मरने वालों की पहचान में अब तक दो नाम सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश के अमरोहा हसनपुर के अशोक कुमार और दिल्ली के श्रीनिवासपुरी निवासी अमर कटारिया की मौत की पुष्टि हुई है. बाकी मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. सुरक्षा और जांच एजेंसियां शवों की पहचान के लिए डीएनए और अन्य तकनीकी मदद का इस्तेमाल कर रही हैं. मृतकों के परिवारों को घटनास्थल पर अधिकारियों द्वारा सूचना दी जा रही है. घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है और पुलिस पूरे इलाके की सुरक्षा और जांच में जुटी हुई है.

Read Full Article at Source