Last Updated:August 26, 2025, 16:25 IST
Sudarshan Chakra Defence System: भारत ने ‘सुदर्शन चक्र’ वायु रक्षा प्रणाली का ड्राफ्च तैयार कर लिया है. यह सिस्टम इजरायल के आयरन डोम की तर्ज पर होगा. 2035 तक ये भारत की रक्षा के लिए तैयार हो जाएगा.

भारत अब अपनी सुरक्षा ढाल को और मजबूत करने जा रहा है. इसका नाम है– ‘सुदर्शन चक्र’ वायु रक्षा प्रणाली. इस प्रोजेक्ट का मकसद है ऐसा कवच तैयार करना, जो मिसाइल हो या ड्रोन, किसी भी दुश्मन की चाल को हवा में ही नाकाम कर दे. इस योजना पर काम शुरू हो चुका है और इसका ड्राफ्ट भी पेश कर दिया गया है.
आर्मी वॉर कॉलेज में आयोजित ‘रण संवाद’ सम्मेलन में CDS जनरल अनिल चौहान ने कहा कि ‘सुदर्शन चक्र’ को जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक फैले सुरक्षा तंत्र की जरूरत होगी. यानी सेना, वायुसेना और नौसेना, तीनों को अपनी ताकत एक जगह जोड़नी होगी.
इजरायल जैसा आयरन डोम..
जनरल चौहान ने ये भी इशारा दिया कि यह सिस्टम कुछ-कुछ इजरायल के आयरन डोम जैसा होगा. वही आयरन डोम, जो इजरायल को रॉकेट हमलों से बचाने में बड़ा कारगर साबित हुआ है. भारत का ‘सुदर्शन चक्र’ भी उसी तरह एक अभेद्य ढाल की तरह काम करेगा.
पीएम मोदी ने किया था ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया था. मकसद साफ है, भारत के अहम सैन्य और गैर-सैन्य ठिकानों की रक्षा करना. भारत का ये संदेश खासकर पाकिस्तान और चीन की तरफ है, जिनकी तरफ से लगातार सुरक्षा चुनौतियां मिल रही हैं.
सीडीएस चौहान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम टेक्नोलॉजी, बिग डेटा और एडवांस्ड कंप्यूटेशन जैसी हाईटेक चीजों का भी इस्तेमाल होगा. यानी ये सिर्फ एक रक्षा प्रणाली नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी का बड़ा मेल होगा.
कब तक तैयार होगा सुदर्शन चक्र?
इससे पहले पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने बयान दिया था कि भारत-पाक टकराव हुआ तो वे भारत के अहम ठिकानों पर निशाना साध सकते हैं. इनमें गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस रिफाइनरी तक का नाम लिया गया था. ऐसे माहौल में ‘सुदर्शन चक्र’ की जरूरत और भी ज्यादा समझ आती है. इस योजना को पूरी तरह लागू करने का टारगेट साल 2035 रखा गया है.
सम्मेलन में जनरल चौहान ने तीनों सेनाओं के एकीकरण पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि भविष्य की जंगें अकेले किसी एक शाखा से नहीं जीती जा सकतीं, इसके लिए सभी को साथ आना होगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 26, 2025, 16:25 IST