Last Updated:August 12, 2025, 12:39 IST
Airport News: कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों की कोशिश का नतीजा था कि मुंबई जा रहे 80 वर्षीय एक पैसेंजर की जान बचा ली गई. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

CISF & Airport News: टॉयलेट में दाखिल होते ही एक एयरपोर्ट स्टाफ के कानों में एक अजीब सी आवाज टकराती है. एयरपोर्ट स्टाफ घूमकर देखता है तो उसे टॉयलेट के गेट के नीचे से जूते नजर आते हैं. वह घबराया हुआ टॉयलेट से बाहर आता है और सीआईएसएफ के दो जवानों को आंखों देखा हाल बयां करता है. एयरपोर्ट स्टाफ की पूरी बात सुनने के बाद दोनों सीआईएसएफ कर्मी टॉयलेट की तरफ भागते हैं. इसके बाद, दोनों सीआईएसएफ कर्मी जो देखते हैं, वह किसी को पसीना लाने के लिए काफी है.
दरअसल, यह मामला कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 11 अगस्त 2025 की रात करीब 9:45 बजे का है. बोर्डिंग गेट नंबर 18 के पास स्थित वॉशरूम के हाउसकीपिंग स्टाफ ने सीआईएसएफ कर्मियों को बताया कि एक पैसेंजर वॉशरूम में गिर कर बेहोश हो गया है. वॉशरूम का दरवाजा भीतर से बंद था, जिससे स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी. उस समय सी शिफ्ट में तैनात सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल पप्पू रंजन और हेड कॉन्स्टेबल वी.के. शर्मा तुरंत हरकत में आए. दोनों ने बिना समय गंवाए वॉशरूम की ओर दौड़ लगा दी.
मौके की नजाकत को देखते हुए कॉन्स्टेबल पप्पू रंजन ने हिम्मत दिखाई. उन्होंने बगल के वॉशरूम की दीवार के ऊपरी हिस्से से होकर उस बंद वॉशरूम में प्रवेश किया. वहां पहुंचकर उन्होंने एक स्टिक की मदद से दरवाजे का लॉक खोला. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि हर कोई उनकी तत्परता देखकर हैरान रह गया. इसी बीच, डिप्टी कमांडेंट मयंक सिंह, कंपनी कमांडर और एरिया इंचार्ज भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तुरंत एयरपोर्ट स्थित इमरजेंसी मेडिकल क्लिनिक को सूचित किया. मेडिकल टीम ने फौरन मौके पर पहुंचकर पैसेंजर को प्राथमिक उपचार दिया.
सीआईएसएफ के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, कुछ ही देर में यात्री होश में आ गया और उसकी हालत स्थिर हो गई. बाद में, बेहोश होने वाले पैसेंजर की पहचान 80 वर्षीय रहमान सैयद अबुर के तौर पर की गई. वह अपने बेटे के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 2410 से मुंबई जाने वाले थे. रहमान की हालत सुधरने के बाद रहमान सैयद अबुर अपने बेटे के साथ कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गए. इस घटना को लेकर रहमान सैयद और उने बेटे ने सीआईएसएफ जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ की त्वरित कार्रवाई के चलते उनके पिता की जान बच सकी.
वहीं, संकट के इस समय में साहस और सूझबूझ दिखाने वाले कॉन्स्टेबल पप्पू रंजन और हेड कॉन्स्टेबल वीके शर्मा को उनकी बहादुरी और त्वरित कार्रवाई के लिए पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
August 12, 2025, 12:39 IST