BJP विधायक के बेटों की कुटाई, आरोपी ट्रेनर बोला- दोनों भाई अकड़ दिखाते थे, FIR

1 week ago

Last Updated:April 12, 2025, 14:44 IST

Faridabad News: फरीदाबाद में भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह के बेटों विशाल और जगप्रिय के साथ जिम में मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

BJP विधायक के बेटों की कुटाई, आरोपी ट्रेनर बोला- दोनों भाई अकड़ दिखाते थे, FIR

हरियाणा के फरीदाबाद में भाजपा विधायक के बेटों की पिटाई.

हाइलाइट्स

फरीदाबाद में भाजपा विधायक के बेटों के साथ जिम में मारपीट.पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया.जिम ट्रेनर और विधायक के बेटों के बीच विवाद की जांच जारी.

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में होडल से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह के बेटों विशाल और जगप्रिय के साथ जिम में मारपीट का मामला सामने आया है. विधायक के बेटों ने पुलिस को बताया कि जिम ट्रेनर और उसके साथियों ने उन्हें पीटा और गालियां देकर जातिसूचक शब्द बोल रहे थे.

दूसरी ओर, जिम ट्रेनर ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ट्रेनर का कहना है कि विधायक के बेटे जिम में अकड़ दिखा रहे थे और दूसरों को कसरत करने में बाधा डाल रहे थे. उन्होंने गुंडे भी बुलाए थे, जिनके पास पिस्टल और तेजधार हथियार थे. पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोप है कि जिम ट्रेनर ने अपने कुछ और साथियों को बुलाया और सभी सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी में पहुंचे. इन लोगों ने भी विशाल और जगप्रिया के साथ मारपीट की. विशाल का कहना है कि उन्हें जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे गए, जिससे उन्हें चोटें आईं.

रात को 11 बजे पुलिस को मिली सूचना

एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार ने बताया कि रात को 11 बजे के करीब सूचना मिली थी और 112 को भी कंप्लेंट मिली थी. एसीपी ने बताया कि विशाल ने शिकायत दी है और एसएचओ ने मौके पर जांच की थी. उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर लिया है और वह खुद मामले की जांच कर रहे हैं. पांच लोगों के खिलान नाम के साथ केस दर्ज किया गया है. तीन लोगों की अस्पताल में एमएलसी काटी गई है. उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद अब सारी कार्रवाई की जाएगी. एसीपी ने बताया कि जिम के अंदर ही मामला पेश आया है. दूसरे पक्ष से भी शिकायत मिली है और मारपीट के आरोप लगाए गए हैं, उसे भी वैरिफाई किया जा रहा है.

Location :

Faridabad,Faridabad,Haryana

First Published :

April 12, 2025, 14:44 IST

homeharyana

BJP विधायक के बेटों की कुटाई, आरोपी ट्रेनर बोला- दोनों भाई अकड़ दिखाते थे, FIR

Read Full Article at Source