Last Updated:May 20, 2025, 15:10 IST
CBSE Results 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुछ दिन पहले 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी किए थे. अब सीबीएसई ने पोस्ट रिजल्ट प्रक्रिया से जुड़ा नोटिस जारी किया है. इस साल सीबीएसई बोर्ड ने रीवैल्युएशन और रीच...और पढ़ें

CBSE Revaluation Rules: सीबीएसई ने पोस्ट रिजल्ट नियमों में बदलाव किया है
हाइलाइट्स
सीबीएसई ने रीवैल्युएशन नियमों में बदलाव किए हैं.रीवैल्युएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करनी होगी.नंबर कम भी हो सकते हैं, ध्यान रखें.नई दिल्ली (CBSE Results 2025, CBSE Revaluation Rules 2025). सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं रिजल्ट के साथ रीवैल्युएशन और रीचेकिंग जैसी प्रक्रियाओं में बदलाव की जानकारी दी थी. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 में हासिल किए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो आप अपनी कॉपी दोबारा चेक कर सकते हैं या नंबर भी वेरिफाई करवा सकते हैं. अगर आप अपनी कॉपी दोबारा चेक करवा रहे हैं तो इस बात का ध्यान भी रखें कि नंबर कम भी हो सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड ने पोस्ट रिजल्ट प्रक्रियाओं के लिए कई सख्त नियम बनाए हैं. इनका पालन नहीं करने वालों पर एक्शन लिया जा सकता है. अगर आप सीबीएसई के स्टूडेंट हैं या आपके बच्चे ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी थी तो आपको केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हर गाइडलाइन की जानकारी होनी चाहिए. सीबीएसई बोर्ड रीवैल्युएशन की प्रक्रिया में किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए बोर्ड ने खास नियम बनाए हैं.
CBSE Board Evaluation Rules: सीबीएसई बोर्ड के नियम
1. कॉपी चेक करने वाले टीचर्स सीबीएसई सिस्टम का हिस्सा होते हैं.
2. कॉपियों का इवैल्युएशन सीबीएसई के सुपरविजन में होता है.
3. इन शिक्षकों को इवैल्युएशन की खास ट्रेनिंग दी जाती है.
4. सीबीएसई इवैल्युएशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले मार्किंग स्कीम पर डिस्कशन किया जाता है.
5. हर दिन एक इवैल्युएटर 8 घंटों की शिफ्ट में 20 आंसर कॉपी चेक कर सकता है.
6. इवैल्युएशन के दौरान कॉपी को कई बार चेक और क्रॉस-चेक किया जाता है.
7. आंसर कॉपी चेक होने के बाद टीचर्स की एक अलग टीम कॉपीज़ को वेरिफाई करती है.
यह भी पढ़ें- रॉ एजेंट कैसे बनें? देश की नंबर 1 खुफिया एजेंसी में कितनी सैलरी मिलेगी?
सीबीएसई रीइवैल्युएशन 2025 प्रोसेस
कई बार इतनी प्रक्रियाओं के बाद भी कोई गलती छूट जाती है या स्टूडेंट रीवैल्युएशन से भी संतुष्ट नहीं होता है और इसीलिए सीबीएसई ने 2025 से इस प्रक्रिया में कुछ बदलाव करने का फैसला लिया है-
स्टेज 1- स्टूडेंट्स को जिन विषयों के अंकों पर डाउट है, वे उसकी स्कैन्ड आंसर बुक मंगवा सकते हैं.
स्टेज 2. इसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से नीचे बताए गए 3 विकल्पों में से कोई भी 1 चुन सकते हैं-
(ए). अंकों का वेरिफिकेशन
(बी). री-इवैल्युएशन
(सी) ऊपर बताए गए दोनों विकल्प
सीबीएसई बोर्ड का नोटिफिकेशन यहां पढ़ सकते हैं
कॉपी चेक करवाने के लिए देनी होगी फीस
ऊपर बताए गए तीनों विकल्पों के लिए कुछ शुल्क निर्धारित किया गया है. जानिए उसके लिए क्या नियम बनाए गए हैं-
1. वेरिफिकेशन या रीवैल्युएशन के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. फीस भी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी.
2. तय समय सीमा का ध्यान रखते हुए आवेदन करें और फीस जमा करें. देरी होने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
3. प्रोसेसिंग चार्जेस सिर्फ ऑनलाइन मोड में (Credit/Debit Card/Net Banking) के जरिए जमा करने होंगे. पोस्टल ऑर्डर/मनी ऑर्डर/डीडी/चेक या कैश के जरिए फीस जमा करने का विकल्प नहीं है.
4. सीबीएसई के निर्देशानुसार एप्लिकेशन फॉर्म नहीं भरने पर उसे खारिज कर दिया जाएगा.
5. एक कैंडिडेट एक स्टेप के लिए सिर्फ एक एप्लिकेशन भेज सकता है.
7. रीवैल्युएशन के दौरान अगर 1 नंबर भी कटता है तो रिवाइज्ड मार्कशीट जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- आप भी बन सकते हैं जासूस, मिल जाएगी सरकारी नौकरी, लाखों में होगी कमाई
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें