CP राधाकृष्णन: 16 साल में बने RSS के सिपाही, नॉर्थ की BJP को साउथ में जमाया?

2 hours ago

Last Updated:August 18, 2025, 05:43 IST

CP Radhakrishnan News: भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए ओर से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. सीपी राधाकृष्णन इस वक्त महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रप...और पढ़ें

 16 साल में बने RSS के सिपाही, नॉर्थ की BJP को साउथ में जमाया?सीपी राधा कृष्‍णन को एनडीए ने उपराष्‍ट्रपत‍ि पद का कैंड‍िडेट बनाया है.

CP Radhakrishnan News: एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए पत्ता खोल दिया. भाजपा ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. एनडीए की ओर से जगदीप धनखड़ की जगह अब सीपी राधाकृष्णन ही उम्मीदवार होंगे. सीपी राधाकृष्णन मौजूदा वक्त में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. जगदीप जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली हुआ था. अब विपक्ष अपना उम्मीदवार उतारता है या नहीं, इस पर सबकी नजरें हैं. सीपी राधाकृष्णन आरएसएस के पुराने सिपाही रहे हैं. वह भाजपा के दिग्गज नेता हैं. जब 90 के दशक में भाजपा जीत तो तरसती थी, तब भी वह जीत जाते थे. इतना ही नहीं, जब भाजपा को नॉर्थ की पार्टी कहा जाता था, ऐसे वक्त में उन्होंने भाजपा को साउथ में जमाया. चलिए जानते हैं सीपी राधाकृष्णन से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स.

1. सीपी राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी. अपनी नियुक्ति से पहले उन्होंने लगभग डेढ़ वर्ष तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया. उन्होंने कुछ समय के लिए तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला. चार दशकों से अधिक के अनुभव के साथ राधाकृष्णन तमिलनाडु की राजनीति और सार्वजनिक जीवन में एक सम्मानित नाम हैं.

2. 1957 में तमिलनाडु के तिरुप्पुर में जन्मे राधाकृष्णन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में शुरुआत करते हुए वे 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने. महज 16 साल की उम्र में वह आरएसएस से जुड़ गए थे. उनके चयन में एक सबसे बड़ा फैक्टर यह भी है.

3. 1996 में राधाकृष्णन को तमिलनाडु में भाजपा का सचिव नियुक्त किया गया. वे 1998 में कोयंबटूर से पहली बार लोकसभा के सदस्य चुने गए.1999 में वे फिर से सांसद बने. सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कपड़ा संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. वे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) संबंधी संसदीय समिति और वित्त संबंधी परामर्शदात्री समिति के भी सदस्य थे. वे स्टॉक एक्सचेंज घोटाले की जांच करने वाली संसदीय विशेष समिति के सदस्य थे.

4. 2004 में राधाकृष्णन ने संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. वे ताइवान गए पहले संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी थे. 2004 से 2007 के बीच, राधाकृष्णन तमिलनाडु में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. इस पद पर रहते हुए, उन्होंने 93 दिनों तक चली 19,000 किलोमीटर की ‘रथ यात्रा’ की.

5. कहा जाता है कि तमिलनाडु से लेकर पूरे साउथ में अगर आज भाजपा मजबूत हुई है तो उसकी सबसे बड़ी वजह खुद सीपी राधाकृष्णन हैं. उन्होंने भाजपा को मजबूत करने के लिए बहुत कोशिश की. 93 दिनों तक चली 19,000 किलोमीटर की ‘रथ यात्रा’ भी इसी का उदाहरण है. जब वह तमिलनाडु के भाजपा चीफ रहे तब उन्होंने सबसे अधिक पार्टी को मजबूत बनाया. तमिलनाडु से लेकर केरल तक में भाजपा की पकड़ को मजबूत बनाया.

6. यह यात्रा सभी भारतीय नदियों को जोड़ने, आतंकवाद का उन्मूलन, समान नागरिक संहिता लागू करने, अस्पृश्यता निवारण और मादक पदार्थों की समस्या से निपटने की उनकी मांगों को उजागर करने के लिए आयोजित की गई थी. उन्होंने विभिन्न उद्देश्यों के लिए दो अन्य पदयात्राओं का भी नेतृत्व किया.

7. 2016 में राधाकृष्णन को कोच्चि के कॉयर बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस पद पर वे चार वर्षों तक रहे. उनके नेतृत्व में भारत से कॉयर निर्यात 2,532 करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. 2020 से 2022 तक, वे केरल के लिए भाजपा के अखिल भारतीय प्रभारी रहे.

8. 18 फरवरी, 2023 को राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया. अपने पहले चार महीनों के दौरान, उन्होंने झारखंड के सभी 24 जिलों की यात्रा की और नागरिकों और जिला अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला.

9. महाराष्ट्र के राज्यपाल का कार्यभार संभालने के बाद से राधाकृष्णन ने पूरे महाराष्ट्र का भ्रमण किया है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, व्यापारिक नेताओं और समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात की है. राज्यपाल ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और उस तक पहुंच बढ़ाने में गहरी रुचि दिखाई है. उन्होंने ग्रामीण कल्याण के क्षेत्र में कई कदम उठाए हैं. राधाकृष्णन टेबल टेनिस में कॉलेज चैंपियन और लंबी दूरी के धावक रहे हैं. उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल का भी शौक रहा है.

10. सीपी राधाकृष्णन ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, पुर्तगाल, नॉर्वे, डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड, बेल्जियम, हॉलैंड, तुर्की, चीन, मलेशिया, सिंगापुर, ताइवान, थाईलैंड, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और जापान की यात्राएं की हैं.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 18, 2025, 05:43 IST

homenation

CP राधाकृष्णन: 16 साल में बने RSS के सिपाही, नॉर्थ की BJP को साउथ में जमाया?

Read Full Article at Source