मस्तु वर्मा, दीपक पगला मर्डर... विजय सहनी का एनकाउंटर, जानिये क्राइम हिस्ट्री

2 hours ago

Last Updated:August 18, 2025, 08:15 IST

Patna Police Encounter: कुख्यात विजय सहनी ने पुलिस पर गोली चलाई तो जवाब में पटना पुलिस ने उसे घायल कर दबोच लिया. 20 से अधिक संगीन मामलों में वांटेड यह अपराधी अब NMCH में भर्ती है. मस्तु वर्मा, दीपक पगला, नवीन स...और पढ़ें

मस्तु वर्मा, दीपक पगला मर्डर... विजय सहनी का एनकाउंटर, जानिये क्राइम हिस्ट्रीपटना में कुख्यात विजय सहनी का एनकाउंटर, घटनास्थल पर एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और अन्य पुलिसकर्मी.

पटना. अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पटना पुलिस की छापेमारी अभियान लगातार जारी है. कुख्यात अपराधियों की धड़ पकड़ और उनकी गिरफ्तारी को लेकर बिहार पुलिस लगातार ऑपरेशन लंगड़ा अभियान चला रही है. इसी क्रम में पटना सिटी के आलमगंज थानाक्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर के समीप पटना पुलिस और कुख्यात अपराधी विजय सहनी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान कुख्यात अपराधी विजय सहनी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी विजय सहनी को दो गोली मार दी. एनकाउंटर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद कुख्यात को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है. घायल अपराधी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्टल भी बरामद किया है.

अपराधी का हमला और हथियार बरामदगी

बताया जाता है कि पुलिस टीम को यह गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी विजय साहनी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के बाद आलमगंज पुलिस, मालसलामी पुलिस और एसटीएफ की एक विशेष टीम ने रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के आशोचक इलाके में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी को दबोच लिया. पूछताछ के क्रम में कुख्यात अपराधी ने पुलिस के समक्ष कई कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. इसके साथ ही उसने बताया कि उसने आपराधिक वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार को बिस्कोमान गोलंबर रेलवे लाइन के किनारे छुपा कर रखा है. पुलिस टीम हथियार बरामदगी को लेकर जैसे ही मौके पर पहुंची, कुख्यात अपराधी ने झोले में छुपा कर रखे गए हथियार से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

विजय सहनी पर 20 से अधिक संगीन मामले

घायल विजय सहनी आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट का निवासी बताया जाता है. घटना के बाद एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, सिटी एसपी पटना पूर्वी परिचय कुमार और पटना सिटी के एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, विजय सहनी कुख्यात अपराधी है जिस पर 20 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.

विजय सहनी की क्राइम हिस्ट्री पर नजर

बता दें कि विजय सहनी एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर पटना के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और डकैती जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ लगभग 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

– हत्या: विजय सहनी पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं, जिनमें होटल व्यवसायी संतोष हत्याकांड भी शामिल है.
– मस्तु वर्मा और दीपक पगला हत्याकांड: विजय सहनी मस्तु वर्मा और दीपक पगला हत्याकांड में भी संलिप्त पाया गया है.
– नवीन सिंह हत्या मामला: विजय सहनी ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शनिचरा स्थान पर धनरुआ निवासी नवीन सिंह की हत्या में भी शामिल था.
– डकैती: विजय सहनी हिलसा और धनबाद में हुए बैंक डकैती मामले में भी वांटेड था.
– लूट: विजय सहनी पर लूट के कई मामले दर्ज हैं.
– आर्म्स एक्ट: विजय सहनी आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले में आरोपी है.

ऑपरेशन लंगड़ा से अपराधियों में पुलिस का खौफ

विजय सहनी को पटना पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा अभियान के तहत गिरफ्तार किया है. उसे पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है और अब वह इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस मामले को लेकर एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि हाल ही में हुए होटल व्यवसायी संतोष हत्याकांड मामले के अलावा हिलसा और धनबाद में हुए बैंक डकैती मामले में भी वो वांछित था. एसएसपी ने साफ शब्दों में कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को अब किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 18, 2025, 08:15 IST

homebihar

मस्तु वर्मा, दीपक पगला मर्डर... विजय सहनी का एनकाउंटर, जानिये क्राइम हिस्ट्री

Read Full Article at Source