Last Updated:August 18, 2025, 10:19 IST
Gopalganj Cyber Crime News: गोपालगंज में साइबर ठगों ने एसपी अवधेश दीक्षित को निशाना बनाते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी के नाम पर फर्जी कॉल और मैसेज भेजकर दारोगा की पोस्टिंग की सिफारिश की. एसपी ने तुरंत साइबर थाना ...और पढ़ें

गोपालगंज/गोविंद कुमार. हैलो, गोपालगंज एसपी! सीएम का ओएसडी बोल रहा हूं… ये मेरे करीबी हैं, इन्हें एसएचओ में पोस्टिंग दीजिए. कुछ इस तरह का फर्जी कॉल और व्हाट्सएप मैसेज गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित के सरकारी नंबर पर आया. खुद को मुख्यमंत्री सचिवालय का ओएसडी डॉक्टर गोपाल सिंह बताकर एक दारोगा की पोस्टिंग की सिफारिश की गयी. इस गंभीर मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसपी ने साइबर थाना को जांच और प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. प्राथमिक जांच में पता चला कि कॉल और मैसेज फर्जी थे और साइबर ठगी की नीयत से किए गए थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 12 अगस्त की शाम करीब 7 बजे एसपी के सरकारी व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज प्राप्त हुआ. मैसेज में खुद को सीएम हाउस का ओएसडी बताते हुए एक विशेष दारोगा को एसएचओ बनाने की मांग की गई थी.जांच के क्रम में साइबर थाना की टीम ने फर्जी संदेश भेजनेवाले की पहचान कर ली है. संबंधित व्यक्ति के खिलाफ फर्जीवाड़ा, सरकारी पदाधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने और साइबर अपराध की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
साइबर थाना की त्वरित कार्रवाई
एसपी के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने जांच शुरू की.तकनीकी विश्लेषण से फर्जी मैसेज भेजने वाले की पहचान हो गई. पुलिस ने उसके खिलाफ IPC की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा छल), 420 (धोखाधड़ी), और IT एक्ट की संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की. सूत्रों के मुताबिक, ठग ने सरकारी अधिकारी बनकर पुलिस सिस्टम में सेंध लगाने की कोशिश की थी. जांच में यह भी पता चला कि यह अकेले का काम नहीं, बल्कि संगठित गिरोह की साजिश हो सकती है.
साइबर क्राइम पर सख्ती की जरूरत
इस बीच जिस दारोगा के लिए सिफारिश की गई थी, उसपर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या वह इस साजिश में शामिल था या अनजाने में उसका नाम इस्तेमाल हुआ. इस पूरे मामले की जांच साइबर थाना प्रभारी एवं डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार के नेतृत्व में की जा रही है. एसपी अवधेश दीक्षित ने साफ कहा, ऐसी फर्जी पैरवी बर्दाश्त नहीं होगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी. इस मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
August 18, 2025, 10:19 IST