Last Updated:August 18, 2025, 08:56 IST
अहमदाबाद में ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन उसके दोस्त ने उसकी जान बचा ली. वहीं बैंगलुरु में ब्रेकअप से नाराज युवक ने अपने प्रतिद्वंदी पर चाकू से हमला कर दिया, दोनों घटनाओं ने रिश्त...और पढ़ें

रिश्तों में विश्वास और समझदारी जहां कमजोर पड़ जाए, वहां अक्सर हालात खतरनाक मोड़ ले लेते हैं. हाल ही में अहमदाबाद और बैंगलुरु से सामने आई दो घटनाएं इसका ताजा उदाहरण हैं. अहमदाबाद में एक महिला ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश करने पर मजबूर हो गई, जबकि बैंगलुरु में एक युवक ने ब्रेकअप का गुस्सा अपने प्रतिद्वंदी पर चाकू से हमला कर उतारा. दोनों घटनाएं यह सवाल खड़ा करती हैं कि क्या आधुनिक रिश्तों में भावनाओं और गुस्से पर काबू न रख पाने की प्रवृत्ति अपराध और आत्मविनाश की ओर धकेल रही है?
ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने काटी नस
अहमदाबाद की घटना समाज को झकझोर देने वाली है. यहां एक 27 वर्षीय महिला अपने ही परिचित व्यक्ति की ब्लैकमेलिंग से इतनी परेशान हो गई कि उसने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश की. गनीमत रही कि उसके एक दोस्त ने समय रहते अभयम 181 हेल्पलाइन पर फोन कर दिया. हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची, महिला को प्राथमिक इलाज दिलाया और फिर काउंसलिंग की.
जेल में पति, दूसरे मर्द से बने संबंध
महिला ने टीम को बताया कि उसकी शादी नाबालिग उम्र में कर दी गई थी और उसका पति फिलहाल पॉक्सो केस में जेल की सजा काट रहा है. इस बीच करीब चार साल पहले उसकी मुलाकात अपने ही समाज के एक युवक से हुई और दोनों के बीच संबंध बने. लेकिन युवक ने किसी और महिला से शादी करने के बावजूद उस पर संबंध बनाए रखने का दबाव डाला.
निजी तस्वीरें वायरल करने की दी धमकी
धीरे-धीरे उसने महिला को धमकाना शुरू कर दिया. आरोपी युवक ने कहा कि अगर उसने उसका साथ नहीं दिया तो वह उनकी निजी तस्वीरें सार्वजनिक कर देगा. इतना ही नहीं, उसने महिला से 50,000 रुपये की मांग की और वह मोबाइल भी वापस मांगा, जो उसने कभी महिला को दिया था.
पैसे ना जुटा पाने पर की आत्महत्या की कोशिश
पैसों की व्यवस्था न कर पाने पर महिला ने हताश होकर अपनी कलाई काट ली. हालांकि, समय रहते मदद मिलने के कारण उसकी जान बच गई. बाद में पुलिस और काउंसलिंग टीम की दखल से युवक ने महिला की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं और दूर रहने का वादा किया. महिला ने भी मामला आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया.
ब्रेकअप के कारण प्रेमिका के पार्टनर पर किया हमला
वहीं बैंगलुरु से आई खबर रिश्तों की एक और खतरनाक तस्वीर पेश करती है. यहां एक युवक ने ब्रेकअप से नाराज होकर अपनी पूर्व प्रेमिका के नए साथी पर जानलेवा हमला कर दिया.
घटना पैलेस गुट्टहल्ली इलाके के जटका स्टैंड के पास हुई. घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय चंदन गौड़ा के रूप में हुई है, जो विजयनगर का निवासी है और फिलहाल बेरोजगार है. चंदन पिछले तीन महीनों से उस लड़की के साथ रिश्ते में था, जिसने पहले यतीश (26) नाम के युवक से रिश्ता तोड़ दिया था.
यतीश इस ब्रेकअप को स्वीकार नहीं कर पा रहा था और लगातार लड़की से दोबारा जुड़ने की कोशिश कर रहा था. लेकिन जब उसने देखा कि लड़की अब चंदन के साथ है, तो उसका गुस्सा भड़क गया.
पीठ और पेट पर चाकू से हमला
15 अगस्त की रात चंदन ने अपने रिश्तेदार को फोन कर बताया था कि वह यतीश से मिलने जा रहा है. थोड़ी देर बाद उसने फिर फोन कर कहा कि यतीश और उसके भाई ने उस पर चाकू से हमला कर दिया है. चंदन को सीने और पेट में गंभीर चोटें आई हैं. उसे पहले नजदीकी अस्पताल और फिर विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका ऑपरेशन हुआ और फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
पुलिस ने आरोपी यतीश और उसके भाई हर्षा (23) को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Ahmedabad,Ahmedabad,Gujarat
First Published :
August 18, 2025, 08:56 IST