उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA से कौन? आज होगा फैसला, संसद में शुभांशु की गूंज

2 days ago

Live now

Last Updated:August 18, 2025, 09:10 IST

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी नीत एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है. अब एनडीए कैंडिडेट के खिलाफ उम्मीदवार उतारने पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में विपक्षी दलों की आज बैठक ...और पढ़ें

उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA से कौन? आज होगा फैसला, संसद में शुभांशु की गूंज

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी नीत एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है.

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां अब जोर पकड़ चुकी है. बीजेपी नीत एनडीए ने जहां उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं वहीं INDIA ब्लॉक के नेता कैंडिडेट उतारने पर मंथन करेंगे. विपक्ष के नेता आज राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करने वाले हैं, जिसमें यह तय हो सकता है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में वह अपना उम्मीदवार उतारेंगे या नहीं.

इसके अलावा, लोकसभा में भारत के अंतरिक्ष अभियानों पर विशेष फोकस रहेगा, जो विकसित भारत के 2047 के विजन को मजबूत करने का हिस्सा है. साथ ही, जनविश्वास संशोधन बिल और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संशोधन बिल जैसे महत्वपूर्ण विधेयक भी आज सदन में पेश किए जाएंगे.

August 18, 2025 09:10 IST

लोकसभा में आज अंतरिक्ष की गूंज, शुभांशु शुक्ला की कामयाबी पर होगी चर्चा

लोकसभा में आज भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उपलब्धि पर चर्चा होगी. शुक्ला हाल ही में 18 दिन के सफल मिशन के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौटे हैं.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, ‘हमारे हीरो अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला सफल मिशन के बाद घर लौट आए हैं. संसद उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि और भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को सम्मानित करेगी. यह हमारे विकसित की यात्रा में एक अहम कदम है.’

August 18, 2025 08:38 IST

उपराष्ट्रपति चुनाव में कैंडिडेट उतारने पर INDIA ब्लॉक का फैसला आज

उपराष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के नेता आज सुबह 10:15 बजे संसद भवन में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में मिलने वाले हैं. इस बैठक का मुख्य एजेंडा चुनाव में कैंडिडेट उतारने या न उतारने का फैसला करना है. सूत्रों के मुताबिक, ब्लॉक के नेता चुनाव में एकजुटता दिखाने के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे. अगर कैंडिडेट उतारा जाता है, तो यह विपक्ष की एकता का प्रतीक होगा. हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए, यह बैठक विपक्ष की आगे की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है.

August 18, 2025 08:21 IST

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA कैंडिडेट घोषत, राजनाथ और रिजिजू को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक जोर आजमाइश तेज हो गई है. केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस चुनाव प्रकिया की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू को इलेक्शन एजेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक, नामांकन और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एनडीए की मजबूत संख्या बल के चलते चुनाव परिणाम उनके पक्ष में जा सकता है, लेकिन विपक्ष की रणनीति अभी भी अनिश्चित बनी हुई है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 18, 2025, 08:12 IST

homenation

उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA से कौन? आज होगा फैसला, संसद में शुभांशु की गूंज

Read Full Article at Source