Last Updated:August 18, 2025, 10:29 IST
Weather Report: भारी बारिश से दिल्ली में जलभराव का संकट खत्म हुआ नहीं कि अब एक खतरा मंडराने लगा है. सीडब्ल्यूसी ने बताया कि मंगलवार तक दिल्ली में यमुना का पानी खतरे के निशान को पार कर जाएगा. वहीं, मुंबई में लगा...और पढ़ें

Aaj ka Musam: पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 19 अगस्त तक 206 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. मंगलवार तक यमुना का जलस्तर 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार करने की संभावना है. मुंबई और महाराष्ट्र के कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार के लिए मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, महाराष्ट्र के कई जिलों और शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा, कोल्हापुर और पुणे शामिल हैं. सोमवार को भी मुंबई में बारिश का सिलसिला जारी है.
बंगाल की खाड़ी में बने ले-प्रेशर क्षेत्र और अरब सागर में उठे साइक्लनिक सर्कुलेशन से देश को दोनों तटों पर भारी बारिश हो रही है. इधर 20-25 जुलाई के बाद मुंबई में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है, वहीं, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश कहर बरपा रही है. दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम का पैटर्न बना है. हाल के दिनों को देखा जाए तो पिछले एक हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर (फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद….) शहरों में रोजाना बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने यूपी बिहार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार, 22 अगस्त के बाद से भारी बारिश का दौर जारी होगी.
उफान पर यमुना
केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने बताया कि शाम करीब सात बजे नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार करते हुए पुराने रेलवे पुल पर 204.60 मीटर के निशान पर पहुंच गया. दिल्ली के लिए चेतावनी स्तर 204.50 मीटर है, जबकि खतरे का स्तर 205.33 मीटर है और 206 मीटर पर लोगों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है. परामर्श में कहा गया है, ‘आज 17 अगस्त को हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की मात्रा और ऊपरी यमुना क्षेत्र में भारी वर्षा को देखते हुए, यह सूचित किया जाता है कि दिल्ली रेलवे पुल पर जल स्तर 19 अगस्त 2025 को देर रात लगभग दो बजे 206.00 मीटर को पार कर सकता है.’ सीडब्ल्यूसी ने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियों से बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा, ‘जल स्तर में वृद्धि का मुख्य कारण वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जाना है.’ बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, हथिनीकुंड बैराज से इस सीजन में सबसे अधिक मात्रा में लगभग 1,27,030 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि वजीराबाद से हर घंटे 45,620 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश
पहाड़ों पर भारी बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की वजह से आम जन-जीवन ठप पड़ गया है. रविवार को जम्मू-कश्मीर में एक भीतर दूसरा बादल फटने (क्लाउड ब्रस्ट) की घटना हुई है. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. लोगों को बचाने का काम चल रहा है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अचानक आई बाढ़ से काफी तबाही हुई. पहाड़ी राज्यों अभी और भी बारिश होने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में ले प्रेशर
मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. मौसम संबंधी मॉडल संकेत दे रहे हैं कि यह सिस्टम और भी तेज होकर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ से होते हुए आगे बढ़ेगा. इसकी वजह से पूर्वी हिस्सों में आने वाले 48 से 72 घंटों में स्थिति खराब होने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 22 अगस्त के बाद बिहार-उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.
अरब सागर में बना प्रणाली
अरब सागर में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति से सोमवार से पश्चिमी तट पर मानसून तेज होने की संभावना है. मुंबई में लगातार बारिश होने की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. यहां की तुलसी लेक ओवर फ्लो कर रहा है. IMD ने फ्लैश फ्लड अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने बताया कि यह सिस्टम उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के आसपास के इलाकों तक पहुँच सकता है. जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, अरब सागर से आने वाली तेज पश्चिमी हवाएं दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा (मुंबई सहित) में और तेज़ हो जाएंगी, जिससे मानसून की गति और तेज हो जाएगी.
बिहार में होगी बारिश
बिहार में बारिश का इंतजार बढ़ गया है. अगले दो से तीन घंटे में बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान जोर से बादल गरजने, ठनका गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 18, 2025, 06:20 IST