Last Updated:August 18, 2025, 06:03 IST
Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना ने कई घरों को तबाह कर दिया. इन्हीं में एक सुनीता देवी भी हैं, जिन्होंने अपनी मां और बहन को खो दिया. उनका घर भी मलबे में बह गया. चलिये जानते हैं उनकी दुखभर कह...और पढ़ें

किश्तवाड़ की आपदा ने कई परिवारों की ज़िंदगियां उजाड़ दीं. उन्हीं में से एक हैं सुनीता देवी, जिनका घर और परिवार इस हादसे में बुरी तरह प्रभावित हुआ. बादल फटने की इस घटना में सुनीता ने अपनी मां और बहन को हमेशा के लिए खो दिया. दोनों के शव दो दिन की तलाश के बाद मलबे से बरामद हुए. लेकिन दर्द इतना गहरा था कि संस्कार से पहले शव को रखने के लिए भी उनके पास अपना कोई घर नहीं बचा था, क्योंकि उनका आशियाना भी मलबे के साथ बह चुका था.
सुनीता अब अपने पिता और छोटी बहन के साथ रिश्तेदारों के घर शरण लेने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि हादसे के वक्त वह स्कूल में 15 अगस्त की तैयारियों में व्यस्त थीं. तभी अचानक जोर की आवाज़ आई और महज 4-5 मिनट में पहाड़ जैसा मलबा गांव की ओर आ गया. सुनीता बताती हैं कि उसके बाद सबकुछ बदल गया, मां और बहन हमें छोड़कर चली गईं और अब कभी लौटकर नहीं आएंगी.
आंसू बहाते-बहाते सुनीता की आंखें सूख चुकी हैं, मगर उम्मीद अब भी है. उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि कम से कम उनके परिवार को रहने का इंतज़ाम उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे बेघर होकर भटकने को मजबूर न हों.
किश्तवाड़ में क्या हुआ था?
याद दिला दें कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले स्थित चिशोती गांव में 14 अगस्त को बादल फटने से इलाके में भारी तबाही मच गई. इस प्राकृतिक आपदा में जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है. ग्रामीण इलाकों में हर तरफ बर्बादी का मंजर है. इस हादसे के शिकार करीब 70 लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं. वहीं आशंका है कि 200 से अधिक लोग अब भी दबे हो सकते हैं.
किश्तवाड़ की इस त्रासदी ने न जाने कितने ही परिवारों को अपनों से दूर कर दिया है. कोई घर तलाश रहा है, तो कोई अपने प्रियजनों की तलाश में है. खुले आसमान तले खड़े ये परिवार सरकार और प्रशासन की मदद के इंतज़ार में हैं.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Kishtwar,Jammu and Kashmir
First Published :
August 18, 2025, 06:03 IST