CUET PG 2025 Registration: अगर आप सेंट्रल यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल करने की सोच रहे हैं, तो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2025 की परीक्षा को पास करना होगा. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो कोई भी इसके लिए आवेदन कर रहे हैं, वे NTA की नई आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
CUET PG 2025 में फीस से लेकर वेबसाइट में क्या-क्या बदलाव हुए हैं. इसके बारे में भी नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
इस साल के बदलाव: क्या है नया?
इस वर्ष CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट को बदलकर exam.nta.ac.in/CUET-PG कर दिया गया है. इस वेबसाइट पर सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, योग्यता मानदंड, भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की लिस्ट और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उपलब्ध हैं.
पंजीकरण शुल्क में बढ़ोतरी
सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में वृद्धि की गई है. सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को अब 1,400 रुपये जबकि OBC-NCL और जनरल-EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये का शुल्क देना होगा. SC/ST/थर्ड जेंडर कैटेगरी के लिए शुल्क 1,100 रुपये और PwBD उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये है. अतिरिक्त टेस्ट पेपर देने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रति पेपर 600 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
कैटेगरी दो पेपर तक का शुल्क अतिरिक्त पेपर का शुल्क (प्रति पेपर)
सामान्य कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1,400 रुपये के साथ 600 रुपये
OBC-NCL/जनरल-EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1,200 रुपये के साथ 600 रुपये
SC/ST/थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क- 1,100 रुपये के साथ 600 रुपये
PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1,000 रुपये के साथ 600 रुपये
भारत के परीक्षा शहरों में कमी
भारत में CUET PG 2025 परीक्षा केंद्रों की संख्या को घटाकर 285 कर दिया गया है, जो पिछले साल 300 थी. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय लेवल पर परीक्षा केंद्रों की संख्या 312 बनी हुई है. इस बार उम्मीदवार अपने स्थाई या वर्तमान पते के आधार पर चार पसंदीदा शहरों का चयन कर सकते हैं, जबकि पिछले साल केवल दो विकल्प उपलब्ध थे.
परीक्षा की अवधि में बदलाव
पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा की अवधि को 105 मिनट से घटाकर 90 मिनट कर दिया गया है. उम्मीदवारों को 75 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देने के लिए यह समय दिया जाएगा. CUET PG 2025 में कुल 157 विषय उपलब्ध हैं, जिनके आधार पर उम्मीदवार अपनी पसंद का चयन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू: 2 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 1 फरवरी 2025
परीक्षा तिथियां: 13 से 31 मार्च 2025
ये भी पढ़ें…
CBSE में नौकरी की भरमार, 12वीं, ग्रेजुएट के लिए बेहतरीन मौका, बढ़िया होगी सैलरी
Tags: Education news, Entrance exams
FIRST PUBLISHED :
January 3, 2025, 13:19 IST