DU, JNU से हासिल की डिग्री, फिर बनीं IAS Officer, अब लिया वोलंटरी रिटायरमेंट

2 days ago

Last Updated:March 30, 2025, 14:01 IST

IAS Story: अक्सर देखा गया है कि कई IAS सालों तक काम करने के बाद वोलंटरी रिटायरमेंट ले लेते हैं. अभी हाल ही में ओडिशा कैडर की सीनियर IAS Officer ने वोलंटरी रिटायरमेंट ले ली हैं.

DU, JNU से हासिल की डिग्री, फिर बनीं IAS Officer, अब लिया वोलंटरी रिटायरमेंट

IAS Story: इस सीनियर IAS Officer ने वोलंटरी रिटायरमेंट ले ली हैं.

IAS Story: यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में अच्छे रैंक आने पर ही IAS का पद मिलता है. इस पद पर कई सालों तक रहने के बाद कई लोग वोलंटरी रिटायरमेंट लेने की इच्छा जताते हैं. ऐसे ही अभी हाल ही एक ओडिशा कैडर की सीनियर आईएएस ऑफिसर सुजाता कार्तिकेयन (IAS Sujata Karthikeyan) ने वोलंटरी रिटायरमेंट के लिए आवेदन किया था, जिसे केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है. इसके साथ ही ओडिशा सरकार को अधिसूचना जारी करने का भी निर्देश दिया है.

DU, JNU से की पढ़ाई
सुजाता कार्तिकेयन वर्ष 2000 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की हैं. सुजाता ने ओडिशा के माओवाद प्रभावित सुंदरगढ़ जिले से अपने करियर की शुरुआत की थी. यहां उन्होंने कई प्रमुख सामाजिक कार्यक्रमों की शुरुआत की.

महिलाओं के लिए किए कई महत्वपूर्ण कार्य
वर्ष 2005 में उन्होंने ‘मोबिलिटी इस एम्पावरमेंट’ के सिद्धांत पर आधारित हाई स्कूल की लड़कियों के लिए साइकिल वितरण योजना शुरू की. इसके बाद वर्ष 2006 में उन्होंने मिड-डे मील योजना में अंडे शामिल करने की पहल की, जिससे छात्रों के पोषण में सुधार हुआ. इस पहल को बाद में ओडिशा के सभी जिलों में विस्तार किया गया. सुजाता कार्तिकेयन ने ओडिशा के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम ‘मिशन शक्ति’ का नेतृत्व किया. यह उनका सबसे प्रभावशाली कार्य माना जाता है.

कटक की पहली महिला कलेक्टर
सुजाता कार्तिकेयन ने कटक की पहली महिला कलेक्टर के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने गर्भवती महिलाओं के लिए नकद हस्तांतरण योजना ‘ममता’ की शुरुआत की. इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना था. संस्कृति सचिव के रूप में अपने संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान, सुजाता ने ओडिशा में पहले विश्व ओडिया भाषा सम्मेलन के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सुजाता कार्तिकेयन ने ओडिशा के वित्त विभाग में विशेष सचिव के रूप में भी कार्य किया.

इनके पति ने भी लिए वोलंटरी रिटायरमेंट
सुजाता की शादी पूर्व नौकरशाह और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी वीके पांडियन से हुई है. पांडियन ने वर्ष 2023 में वोलंटरी रिटायरमेंट ली थी और वर्ष 2024 में BJD की चुनावी हार के बाद राजनीति से पूरी तरह हट गए थे. सुजाता कार्तिकेयन की सेवानिवृत्ति ओडिशा के प्रशासनिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है, और उनकी कार्यशैली ने कई सामाजिक बदलावों को जन्म दिया है.

ये भी पढ़ें…
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, 60000 है मंथली सैलरी

First Published :

March 30, 2025, 14:01 IST

homecareer

DU, JNU से हासिल की डिग्री, फिर बनीं IAS Officer, अब लिया वोलंटरी रिटायरमेंट

Read Full Article at Source