Last Updated:September 13, 2025, 22:48 IST
Hindi Diwas 2025: क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर 14 सितंबर को ही हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है? आखिर यह तारीख हमारी भाषा हिंदी के लिए इतना खास क्यों है?

Hindi Diwas 2025: 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाने की कहानी कम दिलचस्प नहीं है. असल में 14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने एक बड़ा फैसला लिया. स्वतंत्र भारत की भाषा पॉलिसी पर सालों से बहस चल रही थी. एक तरफ हिंदी समर्थक कहते थे कि हिंदी देवनागरी लिपि में देश की एकमात्र राष्ट्रीय भाषा बने तो दूसरी तरफ साउथ इंडिया के डेलिगेट्स चाहते थे कि इंग्लिश को भी जगह मिले.आखिरकार मुंशी-अयंगार फॉर्मूला (K.M. मुंशी और N. गोपालास्वामी अयंगार के नाम पर) पास हो गया.
Hindi Diwas Wishes, Hindi Diwas Par Nibandh: इससे हिंदी को केंद्र सरकार की आधिकारिक भाषा घोषित किया गया और इंग्लिश को 15 साल के लिए सह-आधिकारिक भाषा बनाया गया ताकि हिंदी का वोकैबुलरी डेवलप हो सके और अंतरराष्ट्रीय अरबी-अंकों को ऑफिशियल नंबर्स माना गया. ये फैसला संविधान के अनुच्छेद 343 से 351 में आया जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया. 14 सितंबर को हिंदी दिवस बनाने का ऐलान किया गया ताकि हिंदी को पूरे देश में फैलाया जाए. पहला हिंदी दिवस 1953 में मनाया गया. और हां ये तारीख हिंदी साहित्यकार भोहार राजेंद्र सिंह का जन्मदिन भी है.उनका संविधान में भी योगदान था.
Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस क्यों मनाते हैं?
हिंदी दिवस सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हमारी भाषाई विरासत का जश्न है.भारत में 22 अनुसूचित भाषाओं में हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाती है और ये हमारी सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा है.ये दिन हिंदी को एडमिनिस्ट्रेशन, एजुकेशन, लिटरेचर और डेली लाइफ में बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.खासकर ये राष्ट्रीय एकता को मजबूत करता है, क्योंकि हिंदी हमारी विविधता को जोड़ने वाली भाषा है.
गांधी ने बताया था जनमानस की भाषा
महात्मा गांधी ने 1918 में हिंदी साहित्य सम्मेलन में कहा था कि हिंदी जनमानस की भाषा है जो सबको जोड़ेगी.आज डिजिटल एज में भी हिंदी को प्रमोट करने के लिए ये दिन जरूरी है.सोशल मीडिया, ऐप्स और ग्लोबल फोरम्स में हिंदी का इस्तेमाल बढ़ रहा है.इस तारीख को हिन्दी को बढावा देने के लिए अवॉर्ड्स भी दिए जाते हैं.
कैसे मनाते हैं ये दिन?
पूरे देश में स्कूलों, कॉलेजों, ऑफिसों और सरकारी दफ्तरों में हिंदी सप्ताह (14 से 21 सितंबर) मनाया जाता है.कविता पाठ, निबंध लेखन, डिबेट और क्विज जैसे प्रोग्राम्स होते हैं.मिनिस्ट्रीज, PSU और बैंक हिंदी के इस्तेमाल को बढ़ावा देते हैं.ये दिन हमें याद दिलाता है कि हिंदी सिर्फ भाषा नहीं, बल्कि हमारी जड़ें हैं.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
First Published :
September 13, 2025, 22:48 IST