HMPV: सावधान! खतरा टला नहीं, 2 कदम पीछे हट किया अटैक, अब 10 माह का बच्चा शिकार

3 weeks ago

Last Updated:January 11, 2025, 11:44 IST

HMPV: भारत में एचएमवीवी वायरस के मामले अब डराने लगे हैं. अबतक देश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है. असम में 10 माह के बच्चे में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है.

 सावधान! खतरा टला नहीं, 2 कदम पीछे हट किया अटैक, अब 10 माह का बच्चा शिकार

HMPV: सावधान! खतरा टला नहीं, 2 कदम पीछे हटकर किया अटैक, अब 10 माह का बच्चा बना शिकार, टोटल केस 10 पार

नई दिल्ली: अगर आप सोच रहे हैं कि चीनी वायरस वाला खतरा टल गया तो यह आपकी भूल है. अभी एचएमवीवी वायरस का खतला टला नहीं है. 2 दिनों की शांति के बाद एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने फिर से अटैक किया है. इस बार उसने 10 माह के बच्चे को अपना शिकार बनाया है. जी हां, असम के डिब्रूगढ़ में एचएमपीवी का नया केस मिला है. यहां 10 माह के बच्चे में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है. यह असम में इस वायरस का पहला केस है.

अधिकारी की मानें तो बच्चा डिब्रूगढ़ स्थित एएमसीएच में भर्ती था. आईसीएमआर-आरएमआरसी के रीजनल वीआरडीएल लेबोरेटरी में एचएमपीवी के रूटीन चेकअप के दौरान इस वायरस की पहचान की गई. बताया गया कि इस लैब में 2014 से शहर में एचएमपीवी के 100 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, साल 2025 में यह पहला मामला है.

असम के लिए नया नहीं यह वायरस
असम के हेल्थ मिनिस्टर अशोक सिंघर ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक जरूरी कदम उठाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. वहीं, एएमसीएच के सुपरिटेंडेंट ध्रूबाज्योति भुयान ने एचएमपीवी केस पर कहा कि बच्चे को सामान्य कोल्ड यानी मामूली सर्दी थी. उसे इसकी वजह से ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रूटीन टेस्ट के बाद पचा तला कि उसे एचएमपीवी ने अपनी चपेट में लिया है.

कैसी है बच्चे की सेहत
उन्होंने कहा, ‘चार दिन पहले सामान्य सर्दी (कोल्ड) की वजह से बच्चा अस्पताल में भर्ती हुआ था. कल बच्चे में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई.’ उन्होंने बच्चे की मौजूदा सेहत पर अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि बच्चा अभी पूरी तरह से स्टेबल है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह सामान्य वायरस है, जो पांच साल तक के बच्चे को संक्रमित करता है. इससे डरने वाली कोई बात नहीं.

देश में अब तक कितने केस
7 जनवरी तक देश में एचएमपीवी के 10 मामले कन्फर्म हो चुके थे. इस नए केस से इसकी संख्या 10 पार हो चुकी है. भारत में एचएमपीवी का पहला मामला कर्नाटक में मिला था. कर्नाटक के बाद तमिलनाडु और फिर गुजरात में इस वायरस ने अपना रंग दिखाया था. इसके बाद महाराष्ट्र के नागपुर में दो मामलों की पुष्टि हुई. बुधवार को मुंबई में भी एक मामले की पुष्टि है. इसके अलावा, गुरुवार को अहमदाबाद में एक और मरीज में एचएमपीवी की पुष्टि हुई.

कहां-कहां कितने एचएमपीवी केस

टोटल- 11 केस बेंगलुरु-2 गुजरात-1 चेन्नई-2 कोलकाता-3 नागपुर-2 मुंबई-1

सरकारे हैं सतर्क
इस वायरस को लेकरर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें अलर्ट हैं. राज्यों ने अपने-अपने इलाकों में सर्विलांस बढ़ा दिया है. वहीं केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बीते दिनों कहा था कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है. यह पहली बार साल 2001 में पाया गया था. यह दुनियाभर में सर्कुलेट होता रहता है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. हालांकि, उन्होंने सतर्क रहने की सलाह दी थी.

Read Full Article at Source