Beautiful Holi Pictures: देश में शुक्रवार को रंगों के त्योहार होली की धूम रही. पूरे उत्साह-उमंग के साथ लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं थीं. गांव से लेकर हाईराइज सोसाइटी तक एक ही नजारा दिखा. सब रंगों में सराबोर नजर आए. ऐसे में हम आपको लिए होली की सबसे खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप भी कह उठेंगे, वाह...
एजेंसियांLast Updated :March 14, 2025, 20:15 ISTGyanendra Mishra
01

मुंबई में जबरदस्त उत्साह नजर आया. यहां हर चौराहे पर लोगों की भारी भीड़ जुटी. लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल उड़ाए. महिला के चेहरे पर रंग का पाउडर फेंके जाने के बाद उनकी क्या हालत हो गई, खुद देखिए. (Photo-Reuters)
02

यह तस्वीर अहमदाबाद के एक मंदिर की है, जहां होली मिलन समारोह में श्रद्धालु नृत्य करते नजर आए. इस मंदिर में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी और सुबह से रात तक खूबसूरत नजारा दिखा. आप खुद देखिए. (Photo-Reuters)
03

महाकुंभ वाले शहर प्रयागराज की ये तस्वीर है, जहां रंगों के त्योहार पर महिलाएं एक दूसरे को रंग गुलाल से सराबोर करती नजर आईं. प्रयागराज में कीचड़ वाली होली खेलने की भी एक परंपरा रही है. (Photo-AP)
04

नॉर्थईस्ट के राज्य असम ये तस्वीर आई है. गुवाहाटी में लोग होली मनाते हुए नृत्य करते नजर आए. यहां लोगों ने गाने भी गाए और भारत माता की जय के नारे भी लगाए. यहां के हर शहर-गांव में रंगपर्व की धूम रही. (Photo-AP)
05

अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ मंदिर में रंगों का त्योहार होली मनाते हुए लोग खुशी से झूम उठे. मंदिर के पुजारियों ने विशेष पूजा-अर्चना की, जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमाओं को रंगों से सजाया गया. (Photo-AP)
06

यह तस्वीर भारत के दक्षिणी राज्य चेन्नई की है, जहां युवा रंगों में डूबे नजर आए. चेन्नई में होली मुख्य रूप से उत्तर भारतीय समुदाय, खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के प्रवासी लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. (Photo-AP)