IAS अफसर की ड्यूटी कितने घंटों की होती है? छुट्टियों का हिसाब-किताब क्या है?

2 hours ago

Last Updated:September 13, 2025, 14:07 IST

IAS Officer Duty Hours: आईएएस अफसर की नौकरी बहुत मुश्किल होती है. इनके दिन का ज्यादातर हिस्सा काम करते हुए बीत जाता है. आम वर्किंग प्रोफेशनल्स या सरकारी कर्मचारियों की तरह ये छुट्टियां भी नहीं ले पाते हैं.

IAS अफसर की ड्यूटी कितने घंटों की होती है? छुट्टियों का हिसाब-किताब क्या है?IAS Officer Duty Hours: आईएएस अफसरों के ड्यूटी आवर्स तय नहीं हैं

नई दिल्ली (IAS Officer Duty Hours). भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का हिस्सा बनने के लिए हर साल लाखों युवा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास करने का सपना देखते हैं. जब लोग आईएएस अफसर की लाइफस्टाइल के बारे में सोचते हैं तो अक्सर मन में यही सवाल आता है – उनकी ड्यूटी कितने घंटे की होती है? और क्या उन्हें छुट्टियां मिलती भी हैं या नहीं? आईएएस अफसर की जिंदगी एक नियमित ऑफिस जॉब की तरह नहीं होती, बल्कि 24×7 की सेवा मानी जाती है.

अगर किसी जिले के कलेक्टर या सचिव स्तर के आईएएस अफसर की दिनचर्या देखें तो समझ में आएगा कि उनका समय किसी घड़ी से बंधा नहीं होता. सुबह से लेकर देर रात तक मीटिंग्स, दौरे, फाइल्स की समीक्षा, जनता से मिलना, आपातकालीन हालात को संभालना, मंत्रियों और सरकार के साथ कोऑर्डिनेशन करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा होता है. छुट्टी या त्योहार का दिन भी किसी आपदा, दंगे, चुनाव या आकस्मिक परिस्थिति की वजह से ऑफिस ड्यूटी में बदल सकता है.

आईएएस अफसर की ड्यूटी कितने घंटों की होती है?

सामान्य परिस्थितियों में आईएएस अफसर का कार्यदिवस 10 से 12 घंटे का हो सकता है. जिले में तैनात कलेक्टर सुबह लगभग 9-10 बजे काम शुरू कर सकते हैं और रात 8-9 बजे तक ऑफिस में रहते हैं. इसके अलावा उन्हें शाम को भी बैठकों या आपात स्थितियों में काम करना पड़ सकता है. चुनाव, बाढ़, दंगों, दुर्घटनाओं या प्राकृतिक आपदा जैसी परिस्थितियों में उनकी ड्यूटी 24 घंटे चालू रहती है. सीनियर लेवल पर सचिव या अतिरिक्त सचिव जैसे पदों पर पहुंचने के बाद नीतिगत फैसलों का दायरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है.

आईएएस अफसर को कितनी छुट्टियां मिलती हैं?

आईएएस अफसरों को सरकारी कर्मचारियों की तरह नियमित छुट्टियां मिलती हैं, जिनमें कैजुअल लीव (CL), अर्जित अवकाश (EL), मेडिकल लीव और मैटरनिटी/पैटरनिटी लीव शामिल हैं. सालाना लगभग 20-30 छुट्टियां (कैजुअल + अर्जित) ली जा सकती हैं, लेकिन जिम्मेदारियों और व्यस्तता के चलते कई बार अफसर उनका इस्तेमाल नहीं कर पाते.

सरकारी गैजेटेड छुट्टियां (राष्ट्रीय पर्व, त्योहार आदि) उन पर भी लागू होती हैं, लेकिन जिले के कलेक्टर जैसे पदों पर रहते हुए इन छुट्टियों में भी काम करना पड़ सकता है. लंबी ट्रेनिंग या विदेश अध्ययन (study leave) के लिए भी छुट्टी का प्रावधान है, जो सीनियॉरिटी और जरूरत पर निर्भर करता है.

आईएएस अफसर को नियमों के हिसाब से भरपूर छुट्टियां मिलती हैं. लेकिन आईएएस अफसर उनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. दरअसल उनकी प्राथमिकता हमेशा प्रशासनिक जिम्मेदारियां ही रहती हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 13, 2025, 14:07 IST

homecareer

IAS अफसर की ड्यूटी कितने घंटों की होती है? छुट्टियों का हिसाब-किताब क्या है?

Read Full Article at Source