IIT की बीच में छोड़ी पढ़ाई, 5 महीने में खड़ी की 286 करोड़ की कंपनी

6 days ago

IIT Dropout Story: भारत में लाखों छात्रों का सपना होता है कि वे आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाएं. इसके बाद भी कई लोग अपने अपने सपने को पूरा करने के लिए आईआईटी तक को छोड़ देते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं राहुल राय (Rahul Rai), जो अपने सपने पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई को बीच में छोड़ने का साहसिक निर्णय लिया. वर्ष 2015 में उन्होंने आईआईटी बॉम्बे को अलविदा कहकर, व्हार्टन स्कूल, अमेरिका में बैचलर ऑफ साइंस इन इकोनॉमिक्स करने का फैसला किया.

मॉर्गन स्टेनली में शानदार करियर की शुरुआत
वर्ष 2019 में ग्रेजुएट होने के बाद राहुल ने अपने करियर की शुरुआत मॉर्गन स्टेनली में की. वहां वे फॉरेन एक्सचेंज (FX) मैक्रो हेज फंड्स टीम में बतौर एनालिस्ट शामिल हुए. लेकिन एक साल बाद वर्ष 2020 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर एक नया लक्ष्य तय किया और भारत लौटने का निर्णय लिया. राहुल की भारत वापसी के समय देश में क्रिप्टोकरेंसी तेजी से लोकप्रिय हो रही थी. डिजिटल संपत्तियों और ब्लॉकचेन तकनीक में उनकी रुचि बढ़ी. उन्होंने इस क्षेत्र में गहन शोध किया और इसमें संभावनाएं देखीं.

गामा पॉइंट कैपिटल की स्थापना
जनवरी 2021 में राहुल ने अपने दोस्तों ईश अग्रवाल और सनत राव के साथ मिलकर गामा पॉइंट कैपिटल की सह-स्थापना की. यह क्रिप्टो हेज फंड डिजिटल संपत्तियों में निवेश करने के लिए बनाया गया था. राहुल की दूरदर्शिता के कारण कंपनी ने जल्दी ही लोकप्रियता हासिल की और क्रिप्टो मार्केट में एक मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई.

ब्लॉकटॉवर कैपिटल द्वारा अधिग्रहण और बड़ी सफलता
गामा पॉइंट कैपिटल की सफलता ने क्रिप्टो क्षेत्र के प्रमुख खिलाड़ियों का ध्यान खींचा. मई 2021 में ब्लॉकटॉवर कैपिटल ने 286 करोड़ रुपये (यूएसडी 35 मिलियन) में इस कंपनी को खरीद लिया. राहुल और उनकी टीम ने महसूस किया कि यह निर्णय उन्हें सालों की मेहनत के बराबर वित्तीय सफलता देगा. आज, राहुल राय ब्लॉकटॉवर कैपिटल में मार्केट-न्यूट्रल के सह-प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं. यह फर्म क्रिप्टो वेल्थ और ब्लॉकचेन तकनीक में निवेश करने वाले बहु-रणनीति हेज फंड का संचालन करती है.

सीख और प्रेरणा
राहुल की यात्रा इस बात का प्रमाण है कि किसी के सपनों का पीछा करना और बदलते अवसरों के अनुकूल होना जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है. आईआईटी ड्रॉपआउट से लेकर क्रिप्टो निवेश क्षेत्र में अग्रणी बनने तक उनकी कहानी हर महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.

ये भी पढ़ें…
Bihar STET रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जल्द, यहां आसानी से करें चेक
बिहार सक्षमता परीक्षा 2 रिजल्ट bsebsakshamta.com पर जारी, ऐसे आसानी से कर सकेंगे चेक

Tags: Iit, IIT Bombay, Success Story

FIRST PUBLISHED :

November 16, 2024, 16:14 IST

Read Full Article at Source