Last Updated:August 19, 2025, 15:55 IST
Success Story, Love Story: यूपी के रहने वाले तुहिन सिन्हा और निकिता सेंगर की लव स्टोरी चर्चा में है. तुहिन सिन्हा आईपीएस अधिकारी हैं और उनकी पत्नी निकिता सेंगर सिविल जज हैं. पति के साथ रहने के लिए निकिता को काफ...और पढ़ें

नई दिल्ली (Success Story, Love Story). प्यार और समर्पण की एक कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हर कोई इन्हीं की चर्चा कर रहा है. यह कहानी एक आईपीएस अधिकारी और उनकी सिविल जज पत्नी की है. यूपी के रहने वाले तुहिन सिन्हा और निकिता सेंगर ने दक्षिण भारत के एक राज्य में अपनी दुनिया बसाने के लिए जितने पापड़ बेले, इतना कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. निकिता सेंगर 2018 बैच की यूपी सिविल जज थीं और उनके पति तुहिन सिन्हा 2017 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी.
निकिता सेंगर ने मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी प्रेम कहानी को नया आयाम दिया है (Civil Judge Nikita Sengar). निकिता ने अपने आईपीएस पति के साथ रहने के लिए न केवल तेलुगु भाषा सीखी, बल्कि आंध्र प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में चौथी रैंक हासिल कर एक नया मुकाम भी बनाया. उनका यह सफर प्रेम और बलिदान की मिसाल है. सिविल जज निकिता सेंगर और आईपीएस तुहिन सिन्हा की लव स्टोरी उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाना चाहते हैं.
Tuhin Sinha IPS Love Story: कॉलेज से शुरू हुई लव स्टोरी
निकिता सेंगर और तुहिन सिन्हा की कहानी उनकी मेहनत, भाषा सीखने की जिद और नई चुनौतियों को अपनाने की है. निकिता सेंगर और तुहिन सिन्हा की मुलाकात ILS लॉ कॉलेज में हुई थी. तब दोनों लॉ स्टूडेंट थे. दोनों ही पढ़ाई-लिखाई में बहुत होशियार थे और करियर को लेकर सीरियस भी. इसी का नतीजा था कि निकिता ने 2018 में उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर सिविल जज के रूप में करियर शुरू किया और तुहिन UPSC CSE पास कर आंध्र प्रदेश कैडर में IPS अधिकारी बन गए.
ट्रांसफर की उम्मीद में रचा ली शादी
करियर में सेट होने के बाद 2021 में निकिता सेंगर और तुहिन सिन्हा ने शादी रचा ली थी. उन्हें उम्मीद थी कि दोनों सरकारी नौकरी में हैं तो शादी के बाद तुहिन का कैडर उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर हो जाएगा. लेकिन काफी इंतजार के बाद भी जब ऐसा नहीं हुआ तो निकिता ने अपने करियर की दिशा बदल दी. अपने पति के साथ रहने और कपल के तौर पर नया सफर शुरू करने के लिए निकिता सेंगर ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा छोड़कर आंध्र प्रदेश जाने की तैयारी का प्लान बना लिया.
तेलुगु सीखने की चुनौती
निकिता सेंगर स्कूल-कॉलेज के दिनों में मेधावी छात्रा थीं, यूपी न्यायिक सेवा परीक्षा भी पास कर चुकी थीं. इसलिए मेहनत करना उनके लिए कोई नई बात नहीं थी. आईपीएस तुहिन सिन्हा के साथ रहने के लिए उन्होंने आंध्र प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में बैठने का फैसला लिया. इसके लिए निकिता ने तेलुगु भाषा सीखनी शुरू की. यह उनके लिए एक नई और चैलेंजिंग भाषा थी. अपनी पढ़ाई और सिविल जज की नौकरी के बीच बैलेंस बनाते हुए उन्होंने आंध्र प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर ली थी.
आंध्र प्रदेश में नई शुरुआत
निकिता ने साल 2025 में आंध्र प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा दी और इसमें चौथी रैंक के साथ टॉपर्स लिस्ट में जगह बना ली. यह उपलब्धि इसलिए भी खास थी क्योंकि यह उनकी पहली कोशिश थी और वह एक नई भाषा और सिलेबस के साथ इसमें शामिल हो रही थीं. इस परीक्षा में सफल होकर निकिता सेंगर को आंध्र प्रदेश में सिविल जज के रूप में नियुक्ति मिल गई. इन दिनों आईपीएस तुहिन सिन्हा अनाकापल्ली में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर पोस्टेड हैं.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 19, 2025, 15:55 IST