ISI, दाऊद इब्राहिम, हाजी सलीम... गुजरात के पोरबंदर में पकड़े गए 2000 करोड़ के ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा
/
/
/
ISI, दाऊद इब्राहिम, हाजी सलीम... गुजरात के पोरबंदर में पकड़े गए 2000 करोड़ के ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा
नई दिल्ली. गुजरात के पोरबंदर से शुक्रवार को पकड़ी गई करीब 2 हजार करोड़ के ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, गुजरात की जांच एजेंसियों को शक है कि ड्रग्स की ये खेप पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की शह पर भारत भेजी गई थी. इस कंसाइनमेंट के पीछे पाकिस्तान में मौजूद ड्रग्स के एक इंटरनेशनल सौदागर हाजी सलीम का नाम सामने आ रहा है, जो कि अंडरवर्ल्ड डॉनदाऊद इब्राहिम के लिए काम करता है.
इसके पहले भी हाजी सलीम का नाम करोड़ों रुपए के ड्रग्स मामले में सामने आ चुका है. हाजी सलीम के तार पाकिस्तान, अफगानिस्तान में हेरोइन और दूसरे ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़े हुए हैं. हाजी सलीम डी कपंनी और दाऊद इब्राहिम का बेहद खास बताया जाता है और दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स के इंटरनेशनल धंधों को यही पाकिस्तान में बैठकर डील करता है. इसी वजह से हाजी सलीम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और कई देशों की जांच एजेंसियों के रडार पर है.
Tags: Drugs case, Gujarat
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 20:47 IST