IT इंजीनियर बनने आई थी बेटी, अब थम नहीं रहे मां-बाप के आंसू, जानें पूरी कहानी

18 hours ago

Last Updated:February 21, 2025, 18:12 IST

KIIT Suicide Row, Nepali Student Death: मां बाप ने अपनी बेटी को बडे आरमानों के साथ बीटेक में एडमिशन कराया था लेकिन बेटी ने ऐसा कदम उठाया कि अब उनकी आंखें नम हो गई हैं. आइए जानते हैं पूरी कहानी...

IT इंजीनियर बनने आई थी बेटी, अब थम नहीं रहे मां-बाप के आंसू, जानें पूरी कहानी

KIIT Suicide Row: केआईआईटी की स्‍टूडेंट की कहानी (symbolic pic)

हाइलाइट्स

प्रकृति IT इंजीनियर बनना चाहती थी.माता-पिता का नाम रौशन करना चाहती थी.पढ़ने में काफी तेज थी प्रकृति.

KIIT Suicide Row, Nepali Student Death: हर मां-बाप का सपना होता है कि उसकी संतान पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बने. युवा भी यही चाहते हैं कि वह अपनी जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल करें, लेकिन कई बार कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो मां-बाप से लेकर स्टूडेंट तक के अरमानों पर पानी फेर देती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ नेपाल की एक छात्रा के साथ. वह छात्रा बहुत सारे सपने लेकर ओडिशा के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) आई थी, लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हुआ कि मां-बाप की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी…

यह कहानी है नेपाल के काठमांडू की रहने वाली प्रकृति लामसाल की. प्रकृति की उम्र महज 20 साल थी. उसके कई सारे अरमान थे, कई सारे सपने थे. प्रकृति स्कूल के समय से ही काफी मेधावी थी. स्कूल में वह हमेशा फर्स्ट आती थी. 12वीं के बाद वह कंप्यूटर साइंस से बीटेक करके आईटी इंजीनियर बनना चाहती थी, लिहाजा उसने भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में एडमिशन लिया. उसके माता-पिता भी काफी खुश थे कि बेटी बहुत जल्द आईटी इंजीनियर बनकर उनका नाम रोशन करेगी, लेकिन प्रकृति ने ऐसा कदम उठाया कि हर कोई सन्न रह गया.

कभी क्लास मिस नहीं करती थी प्रकृति
केआईआईटी से बीटेक करने वाली प्रकृति कभी क्लास मिस नहीं करती थी. उसकी एक बैचमेट ने बताया कि वह पढ़ाई को लेकर काफी ईमानदार थी और क्लास में हमेशा उपस्थित रहती थी. उसके चचेरे भाई सिद्धांत सिगडेल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह काफी प्रतिभाशाली स्टूडेंट थी और आईटी सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहती थी. प्रकृति की मां ने बताया कि बेटी से दोपहर में ही बात हुई थी. वह नॉर्मल थी और कहा था कि वह फेस्ट में भाग लेने जा रही है और नेटवर्क की दिक्कतों के कारण कुछ समय के लिए कॉल नहीं ले पाएगी. शाम तक यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने हमें कॉल करके तत्काल पहुंचने को कहा.

आखिर प्रकृति ने क्या किया?
बीटेक की स्टूडेंट प्रकृति ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया, जिसके बाद कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में हड़कंप मच गया. प्रकृति का शव उसके हॉस्टल के कमरे में पाया गया. इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दी गई. उनके पिता सुनील लामसाल प्रकृति को याद करके भावुक हो गए. सुनील ने बताया कि वह इस घटना की जानकारी पाकर अवाक रह गए. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. इधर, केआईआईटी की ओर से बताया गया कि छात्रा का किसी छात्र के साथ प्रेम संबंध था, जिसकी वजह से आत्महत्या की आशंका है, हालांकि, इस मामले में अभी तक 6 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है.

First Published :

February 21, 2025, 18:12 IST

homecareer

IT इंजीनियर बनने आई थी बेटी, अब थम नहीं रहे मां-बाप के आंसू, जानें पूरी कहानी

Read Full Article at Source