ITC बांटने जा रही अपना बिजनेस, 36 लाख निवेशकों पर होगा बड़ा असर?

2 days ago

नई दिल्‍ली. लंबे इंतजार के बाद आखिर आईटीसी (ITC) कंपनी ने अपने होटल बिजनेस का डिमर्जर कर ही दिया है. यह डिमर्जर यानी विघटन 1 जनवरी से ही प्रभावी हो चुका है, लेकिन कंपनी ने इसके लिए 6 जनवरी की रिकॉर्ड डेट घोषित की है. इस डिमर्जर का असर सिर्फ कंपनी पर ही नहीं, उसके निवेशकों पर भी होगा. कंपनी ने डिमर्जर के बाद निवेशकों को आईटीसी होटल्‍स के शेयर बांटने का फॉर्मूला भी तय कर दिया है. आईटीसी अपने होटल बिजनेस को ग्रुप अलग करके स्‍वतंत्र कंपनी के रूप में चलाना चाहती है.

कंपनी के डिमर्जर प्‍लान के तहत शेयरधारकों को आईटीसी के हर 10 शेयरों के बदले आईटीसी होटल्‍स के 1 शेयर दिए जाएंगे. डिमर्जर के बाद आईटीसी होटल्‍स में आईटीसी की 40 फीसदी हिस्‍सेदारी बरकरार रहेगी. शेष 60 फीसदी हिस्‍सेदारी को आईटीसी के शेयरधारकों के पास ही रखा जाएगा. इस तरह अगर आपके पास आईटीसी के 100 शेयर हैं तो आपको आईटीसी होटल्‍स के 10 शेयर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें – किसे मिला जेवर एयरपोर्ट पर तेल सप्‍लाई का ठेका, 30 साल के लिए हो गया करार, सरकारी है या प्राइवेट कंपनी

आज स्‍टॉक खरीदने वालों को मौका
आईटीसी कंपनी ने कहा है कि जो निवेशक 3 जनवरी यानी शुक्रवार तक आईटीसी के शेयर खरीद लेंगे, उन्‍हें भी आईटीसी होटल्‍स के शेयर लेने का मौका दिया जाएगा. 6 जनवरी को जब आईटीसी होटल्‍स के शेयरों को स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर लिस्‍टेड किया जाएगा तो उससे पहले एक स्‍पेशल प्री-ओपन सेशन भी रखा जाएगा, जिसमें इसके शेयरों की कीमत तय की जाएगी.

बाजार में कब रखेंगे कदम
आईटीसी होटल्‍स के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होने के 6 जनवरी को पेश किया जाएगा. इसी दिन स्‍टॉक की कीमत भी तय की जाएगी और उसे लिस्‍ट होने के लिए 3 कारोबारी दिवस का मौका दिया जाएगा. अगर इसके स्‍टॉक में सर्किट लगता है तो फिर लिस्टिंग को 2 कारोबारी दिवस तक टाला जा सकता है. हालांकि, इन सभी के बावजूद यह पक्‍का है कि अगले सप्‍ताह आईटीसी होटल्‍स के स्‍टॉक लिस्‍ट हो जाएंगे.

कब तक लिस्‍ट होना है स्‍टॉक
आटीसी होटल्‍स के शेयर लिस्‍ट होने के बाद इसे आईटीसी समूह से अलग कर दिया जाएगा. मान लीजिए कि आईटीसी होटल्‍स के शेयर 10 फरवरी को लिस्‍ट होते हैं तो 13 फरवरी तक इन शेयरों को डिलीट करना होगा. हालांकि, 6 जनवरी को एक्‍सचेंज पर आने के बावजूद निवेशकों को इस डमी स्‍टॉक में पैसे लगाने का मौका नहीं दिया जाएगा. इन शेयरों में ट्रेडिंग तभी शुरू होगी जबकि ये स्‍टॉक पूरी तरह एक्‍सचेंज पर लिस्‍ट हो जाएंगे. मौजूदा नियमों के तहत आईटीसी होटल्‍स के शेयरों को डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट यानी 6 जनवरी के बाद 20 दिनों के भीतर लिस्‍ट होना होगा, वरना ये इन शेयरों को निरस्‍त कर दिया जाएगा.

क्‍या होगा आईटीसी होटल्‍स का प्राइस
शेयर मार्केट रिसर्च एजेंसी नुवामा का कहना है कि आईटीसी होटल्‍स के शेयरों की शुरुआती कीमत 150 से 175 रुपये के बीच रह सकती है. इससे पहले कुछ बड़ी कंपनियों ने भी अपना बिजनेस डिमर्जर करने के बाद लिस्‍ट होने में काफी समय लिया. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने जियो का डिमर्जर किया था, तब इसे लिस्‍ट होने में 33 दिन लगे थे. पिरामल इंटरप्राइजेस से पिरामल फार्मा को अलग करने के बाद 45 दिन में लिस्‍ट किया गया था. एनएमडीसी स्‍टील भी एनएमडीसी लिमिटेड से अलग होने के बाद 4 महीने में लिस्‍ट हुई थी.

Tags: Business news, Share market, Stock Markets

FIRST PUBLISHED :

January 3, 2025, 12:34 IST

Read Full Article at Source