Last Updated:August 26, 2025, 17:39 IST देशवीडियो
जम्मू-कश्मीर के सुंब क्षेत्र के आमली गांव में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए. इस आपदा में गुर्जर समुदाय के कई लोग फंस गए थे. हालात बिगड़ते ही प्रशासन ने राहत और बचाव अभियान शुरू किया. फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई. राहत दल ने घंटों की मशक्कत के बाद सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया. अधिकारियों ने बताया कि हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है. प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे निचले इलाकों की ओर न जाएं और सतर्क रहें. देखें वीडियो