Jammu Kashmir Flood: सुंब के आमली गांव में बाढ़, चॉपर से बचाए गए गुर्जर समुदाय के लोग

2 hours ago

X

title=

Jammu Kashmir Flood: सुंब के आमली गांव में बाढ़, चॉपर से बचाए गए गुर्जर समुदाय के लोग

Last Updated:August 26, 2025, 17:39 IST देशवीडियो

जम्मू-कश्मीर के सुंब क्षेत्र के आमली गांव में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए. इस आपदा में गुर्जर समुदाय के कई लोग फंस गए थे. हालात बिगड़ते ही प्रशासन ने राहत और बचाव अभियान शुरू किया. फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई. राहत दल ने घंटों की मशक्कत के बाद सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया. अधिकारियों ने बताया कि हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है. प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे निचले इलाकों की ओर न जाएं और सतर्क रहें. देखें वीडियो

homevideos

Jammu Kashmir Flood: सुंब के आमली गांव में बाढ़, चॉपर से बचाए गए गुर्जर समुदाय के लोग

Read Full Article at Source