JEE परीक्षा में कितनी रफ शीट्स मिलती हैं? टॉप स्कोर के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

3 days ago

नई दिल्ली (JEE Mains 2025). देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज यानी आईआईटी, एनआईटी आदि में एडमिशन हासिल करने के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच होगी. जेईई मेन 2025 परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जॉइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है.

जेईई मेन परीक्षा पैटर्न 2025 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों से 25-25 सवाल पूछे जाएंगे. हर विषय का प्रश्न पत्र 2 सेक्शन में बांटा जाएगा. सेक्शन ए में 20 सवाल और सेक्शन बी में 5 सवाल होंगे. ये इंटीजर टाइप के सवाल होंगे. सेक्शन ए और सेक्शन बी के सभी सवाल हल करने जरूरी हैं (JEE Main Exam Pattern). इस हिसाब से जेईई मेन 2025 के प्रश्न पत्र में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे. जेईई मेन पेपर कुल 300 अंकों का होगा. जानिए जेईई मेन 2025 में रफ शीट मिलेगी या नहीं.

आईआईटी जेईई मेन में कितनी रफ शीट दी जाती हैं?
आमतौर पर जेईई मेन परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को 5-6 रफ शीट दी जाती हैं. पेपर के दौरान रफ वर्क करने के लिए इतनी शीट्स काफी होती हैं. लेकिन इसमें बदलाव भी किया जा सकता है. माना जा रहा है कि जेईई मेन 2025 में 5-6 खुली शीट्स देने के बजाय स्टूडेंट्स को एक बुकलेट या छोटी डायरी दी जा सकती है. प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए उसमें 5-6 पेज होंगे. इससे स्टूडेंट्स किसी भी न्यूमेरिकल को आसानी से सॉल्व कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- 1 महीने में कैसे करें जेईई मेन की तैयारी? यहां देखें स्टडी प्लान और महत्वपूर्ण टॉपिक

परीक्षा के बाद रफ शीट का क्या होता है?
स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा में किसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए जो भी टेक्नीक आजमाना चाहते हैं, उसका राइटिंग वर्क या फॉर्मूला एग्जीक्यूशन इसी रफ शीट में कर सकते हैं. जेईई मेन रफ शीट परीक्षा शुरू होने से पहले ही अभ्यर्थियों को दे दी जाती है. हालांकि स्टूडेंट्स को इसे अपने साथ वापस ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती है. परीक्षा खत्म होने के बाद फाइनल ओएमआर शीट के साथ स्टूडेंट्स को रफ पेपर भी जमा करने होते हैं.

जेईई मेंस में रफ वर्क कैसे करें?
जेईई मेन 2025 परीक्षा में बेहतर मार्क्स हासिल करने के लिए रफ शीट का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है. उसमें अस्पष्टा होने पर कंफ्यूजन की स्थिति बन सकती है. जानिए जेईई मेन 2025 परीक्षा के दौरान रफ शीट इस्तेमाल करने के बेस्ट टिप्स.

1- रफ शीट में सफाई से ज्यादा स्पष्टता पर फोकस करें. उसमें हैंडराइटिंग पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. बस ऐसा लिखें कि नोट्स चेक करते समय आपको समझ में आ जाए.

2- समय बचाने के लिए शॉर्टकट पर फोकस करना बेहतर रहेगा. इसके लिए आप शॉर्ट फॉर्म और सिंबल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

3- अगर किसी सवाल के लिए की नंबर या फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाना है तो रफ शीट में उसे हाईलाइट करना न भूलें.

यह भी पढ़ें- JEE में पूछे जाते हैं फिजिक्स के कठिन सवाल, याद करने में छूटेंगे पसीने, देखें लिस्ट

Tags: JEE Exam, Jee main, JEE Main Exam

FIRST PUBLISHED :

December 29, 2024, 14:17 IST

Read Full Article at Source