Last Updated:February 06, 2025, 11:50 IST
जेईई मेन 2025 जनवरी सेशन के उम्मीदवारों को अप्रैल सेशन के लिए पंजीकरण में समस्याएं हो रही हैं, क्योंकि एनटीए ने फॉर्म में महत्वपूर्ण विवरण अपडेट करने का विकल्प नहीं दिया है।

JEE Main 2025 अप्रैल सेशन के फॉर्म भरने में दिक्कतें हो रही हैं.
हाइलाइट्स
जेईई मेन अप्रैल सेशन के फॉर्म में अपडेट का विकल्प नहीं.उम्मीदवारों को पंजीकरण में हो रही समस्याएं.एनटीए को मिली हजारों शिकायतें.JEE Main 2025 January Session: जेईई मेन जनवरी सेशन में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अप्रैल सेशन के लिए पंजीकरण करते समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मानष गोहिन की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म में कुछ महत्वपूर्ण विवरणों को अपडेट करने का ऑप्शन नहीं दिया है. इन विवरणों में वरीयता वाले शहर और आरक्षित श्रेणी की स्थिति शामिल हैं, जिसके कारण उम्मीदवारों को काफी परेशानी हो रही है.
दो सेशनों में से बेहतर अंक पर होगा विचार
जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और उम्मीदवार दोनों सेशनों में भाग ले सकते हैं. परीक्षा के दो अंकों में से जो सबसे अच्छा अंक होता है, वही उम्मीदवार के परफॉर्मेंस को अंतिम रूप से माना जाता है. इससे उम्मीदवारों को अपनी परफॉर्म क्षमता को बेहतर करने का मौका मिलता है.
फॉर्म में नहीं है यह विकल्प
कुछ उम्मीदवारों ने जनवरी सेशन में जनरल कैटेगरी के तहत आवेदन किया था, क्योंकि उनके पास आरक्षित कैटेगरी का सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं था. हालांकि, अब जब उनके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट्स मौजूद हैं, तो वे अपनी कैटेगरी को अपडेट नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि एनटीए ने फॉर्म में यह विकल्प नहीं दिया है.
एनटीए को मिली शिकायतें
जनवरी सेशन से संबंधित हजारों शिकायतें एनटीए के पास पहुंच चुकी हैं, जिनका समाधान अभी बाकी है. उम्मीदवार इस मामले में जल्द सुधार की उम्मीद कर रहे हैं ताकि भविष्य में उनके पंजीकरण में कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें…
RPF कांस्टेबल का मॉक टेस्ट rrbapply.gov.in पर जारी, आसानी से ऐसे करें चेक
बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों की अब खैर नहीं, एग्जाम सेंटर पर लगेगी धारा 144, ड्रोन से होगी निगरानी
First Published :
February 06, 2025, 11:47 IST