KBC 17: ऑपरेशन सिंदूर की महिला अफसरों से पूछे गए दिमाग चकरा देने वाले सवाल

4 days ago

Last Updated:August 16, 2025, 10:12 IST

KBC 17 Quiz, Trending GK: कौन बनेगा करोड़पति 17 के 15 अगस्त के खास एपिसोड की काफी चर्चा है. इस स्वतंत्रता दिवस स्पेशल में भारतीय सेना की तीन वीरांगनाओं-कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह, और कमांडर ...और पढ़ें

 ऑपरेशन सिंदूर की महिला अफसरों से पूछे गए दिमाग चकरा देने वाले सवालKBC Quiz, GK News, KBC 17 Quiz, operation sindoor: केबीसी में पहुंची ऑपरेशन सिंदूर की जाबांज.

KBC 17 Quiz, Trending GK: कौन बनेगा करोड़पति 17 में ऑपरेशन सिंदूर की तीन जांबाज महिला अफसरों ने अपनी बहादुरी के किस्से सुनाए.ऑपरेशन सिंदूर की गाथा बयां की और बुद्धि के दम पर ₹25 लाख जीत लिए.वह ₹50 लाख के सवाल तक भी पहुंचीं, लेकिन समय खत्म होने की वजह से खेल छोड़ना पड़ा. बिग बी अमिताभ बच्चन ने इनसे ढेर सारे सवाल पूछे जो दिमाग को चकरा देने वाले थे.इन तीनों महिला अफसरों ने हॉट सीट पर बैठते ही कमाल दिखाया. बिग बी ने सवालों की बौछार शुरू की जो धीरे-धीरे मुश्किल होते गए. आइए जानते हैं कि आखिर कौन-कौन से सवाल पूछे गए और इनके जवाब क्या थे,क्या आप भी इनका जवाब दे पाएंगे?

₹50,000 का सवाल:
सवाल: इस चित्र में दिख रहे केंद्रीय मंत्रियों के क्रम में अगला कौन है?
ऑप्शंस: A) श्री अमित शाह B) डॉक्टर एस जयशंकर C) राजनाथ सिंह D) नितिन गडकरी
जवाब:B) डॉक्टर एस जयशंकर
बिग बी ने एक फोटो दिखाई,जिसमें पूर्व के दो विदेश मंत्रियों को दिखाया गया और पूछा गया कि अगला कौन है? और इन जांबाजों ने बिना हिचक सही जवाब दे दिया.

₹1 लाख का सवाल:
सवाल: जेम्स क्लियर द्वारा लिखी किस बेस्टसेलिंग पुस्तक का उपशीर्षक ‘टाइनी चेंजेस, रिमार्केबल रिजल्ट्स’ है?
ऑप्शंस:A) फ्रिकॉनॉमिक्स B) थिंकिंग फास्ट एंड स्लो C) ऑटोनोमिक हैबिट्स D) नाज
जवाब:C) ऑटोनोमिक हैबिट्स
इस सवाल ने दिमाग को टेस्ट किया लेकिन इन अफसरों ने अपनी समझदारी से इसे हल कर लिया.इस किताब पर काफी देर तक चर्चा भी हुई.सोफ‍िया कुरैशी ने कहा कि ये किताब उन्‍होंने पढी है.

₹2 लाख का सवाल:
सवाल: इनमें से कौनसी नदी राक्षस ताल स्थान के पास से निकलती है?
ऑप्शंस:A) सिंधू B) रावी C) यमुना D) सतलुज
जवाब:D) सतलुज

₹5 लाख का सवाल:
सवाल: इनमें से किस मिसाइल की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर से अधिक है?
ऑप्शंस: A) नाग B) आकाश C) अग्नि पंचम D) पृथ्वी द्वितीय
जवाब: C) अग्नि पंचम

₹7.5 लाख का सवाल:
सवाल: इनमें से कौनसा शब्द उस विमान को दर्शाता है, जिसमें एक या दो सीट होती हैं?
ऑप्शंस: A) मल्टीहल B) माइक्रोलाइट C) लेजर डी ओतून
जवाब:B) माइक्रोलाइट
ये सवाल हवाई जहाज से जुड़ा था और इनकी सटीकता ने सबको हैरान कर दिया.

₹12.5 लाख का सवाल:
सवाल: इनमें से किस खेल में अब तक केवल महिला खिलाड़ियों ने ओलिंपिक में भारत के लिए पदक जीते हैं?
ऑप्शंस: A) भारोत्तोलन B) मुक्केबाजी C) निशानेबाजी D) कुश्ती
जवाब:A) भारोत्तोलन

₹25 लाख का सवाल:
सवाल: इंग्लैंड के लेस्टर में ‘आर्च ऑफ रिमेंबरेंस’ को उसी व्यक्ति ने डिजाइन किया था, जिन्होंने इनमें से किस भारतीय स्मारक को डिजाइन किया था?
ऑप्शंस:A) विक्टोरिया मेमोरियल B) गेटवे ऑफ इंडिया C) फोर्ट सेंट जॉर्ज D) इंडिया गेट
जवाब: D) इंडिया गेट

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

August 16, 2025, 10:10 IST

homecareer

KBC 17: ऑपरेशन सिंदूर की महिला अफसरों से पूछे गए दिमाग चकरा देने वाले सवाल

Read Full Article at Source