Last Updated:August 16, 2025, 13:18 IST
Sarkari Naukri LIC Recruitment 2025: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में नौकरी (Govt Jobs) पाने का एक शानदार अवसर है. जो कोई भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

LIC Recruitment 2025: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए एलआईसी ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एलआईसी की इस भर्ती अभियान के तहत कुल 841 रिक्त पदों को भरा जाएगा. अगर आप भी इसमें नौकरी पाने पर विचार कर रहे हैं, तो 8 सितंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
एलआईसी में भरे जाने वाले पद
असिस्टेंट इंजीनियर (AE)- 81 पद
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (स्पेशलिस्ट)- 410 पद
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट)- 350 पद
कुल पदों की संख्या- 841
एलआईसी में नौकरी पाने की योग्यता मानदंड
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एलआईसी द्वारा जारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें.
एलआईसी में फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क
SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवार: ₹85 + लेनदेन शुल्क + GST
अन्य सभी श्रेणियां: 700 रुपये + लेनदेन शुल्क + GST
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
प्रारंभिक परीक्षा केवल योग्यता के लिए होगी. इसके अंक अंतिम मेरिट में शामिल नहीं किए जाएंगे. अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें
First Published :
August 16, 2025, 13:18 IST