Live now
Last Updated:August 17, 2025, 08:15 IST
Today Live Updates: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ जिले में बादल फटने की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. उधर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज NDA उम्मीदवार का नाम फाइनल होने की संभावना है. उधर पी...और पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बादल फटने की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. घाटी और जंगलोट इलाके में सैलाब जैसी स्थिति बन गई है. उधर किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई तबाही के बाद राहत और बचाव का काम युद्धस्तर पर जारी है. इस हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. उधर CM उमर अब्दुल्लाह ने शनिवार को पीड़ितों से मुलाकात की है और राहत कार्यों का जायजा लिया.
वहीं उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार के नाम पर आज मुहर लग सकती है. दिल्ली में शाम 6 बजे BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में नाम फाइनल होगा.इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ने वाले देश के पहले 8-लेन अर्बन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे- द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 का उद्घाटन करेंगे. ट्रैफिक की समस्या को कम करने में यह बड़ा कदम साबित होगा.
इसके अलावा, बिहार में SIR और विपक्ष के वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जहां मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त तमाम आरोपों पर जवाब देंगे.
August 17, 2025 08:09 IST
जम्मू-कश्मीर में फिर तबाही, किश्तवाड़ के बाद कठुआ में फटा बादल
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बादल फटने की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. घाटी और जंगलोट इलाके में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे (NHW) बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिससे यातायात बाधित हो गया है. कठुआ पुलिस स्टेशन पूरी तरह पानी में डूब गया है. सहर खड्ड और उज्ह नदी में पानी खतरनाक स्तर पर बह रहा है. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं, लेकिन लगातार बढ़ते पानी से हालात गंभीर बने हुए हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 14 अगस्त को बादल फटने से भारी तबाही हुई, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई. CM उमर अब्दुल्लाह ने शनिवार को पीड़ितों से मुलाकात की और राहत कार्यों का जायजा लिया. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है, लेकिन करीब 100 लोग अभी भी लापता हैं. यह घटना चोसिती गांव में हुई, जहां फ्लैश फ्लड ने घरों और सड़कों को बहा दिया.
August 17, 2025 07:56 IST
बिहार SIR विवाद और वोट चोरी के आरोपों पर EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
चुनाव आयोग की आज दोपहर 3 बजे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त प्रेस को संबोधित करेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विपक्ष की ओर से लगाए गए वोट चोरी और चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर होगी.
August 17, 2025 07:55 IST
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर NDA आज लगाएगी मुहर
उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार के नाम पर आज मुहर लग सकती है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में आज शाम 6 बजे होने वाली बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में शामिल होंगे और उन्हीं की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइल किया जाएगा. यह उम्मीदवार 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेगा. इस दौरान NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
दरअसल, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ये पद खाली है. अब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी. उसी दिन मतगणना भी होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 17, 2025, 07:52 IST