LIVE: मुंबई ने ली राहत की सांस, बिहार-बंगाल में मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट

3 hours ago

Last Updated:August 22, 2025, 05:49 IST

Weather News: मुंबई ने राहत की सांस ले ली है. बारिश का दौर थम चुका है. हालांकि, गुजरात, दक्षिणी और मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा आदि राज्यों में बारिश का अलर्ट अभी भी जारी है. इधर मौसम विभाग ने बिहार, बंगाल, झ...और पढ़ें

 मुंबई ने ली राहत की सांस, बिहार-बंगाल में मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्टपढ़ लें मौसम विभाग की चेतावनी.

Aaj Ka Muasam: मानसून अपने अंतिम चरण में है. देशभर में मानसून की अलग-अलग गतिविधियां चल रही हैं. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की बारिश करने वाले पैटर्न की खिसकने की वजह से मुंबई ने राहत की सांस ली है. यह मौसम का पैटर्न अब खिसक कर गुजरात तक पहुंच गया है जिसके वजह से मुंबई में इस वीकेंड यानी रविवार तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने गुजरात, दक्षिण महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और अन्य पश्चिम तटीय हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उधर मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग में पंजाब और हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को मौसमी घटनाओं से सचेत रहने की चेतावनी जारी किया है.

मुंबई में इस साल अगस्त महीने में मूसलाधार बारिश अपने चार सालों के रिकॉर्ड को तोड़ने के कगार पर है. बीते हफ्ते के वीकेंड से लगातार बारिश ने मुंबई का जीना मुहाल कर दिया था. मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कें अलावा लबालब भर गईं थीं. समंदर की लहरें जुहू चौपाटी से लेकर अन्य तटीय इलाकों को पानी से भर दिया था, ट्रेन बस कार आदि की रफ्तार थम गई थी, निचली इलाकों के घर पानी में समा चुके थे, हर कोई बस यही उम्मीद कर रहा था कि किसी तरह या बारिश थम जाए और लोगों को राहत मिल सके. मौसम विभाग ने बताया कि इसी हफ्ते की शुरुआत में मुंबई में बारिश करने वाला सिस्टम अब आगे बढ़कर गुजरात तक पहुंच चुका है. मुंबई में अभी मूसलाधार बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, 24 अगस्त तक हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. अगर अगले हफ्ते से मूसलाधार बारिश होनी शुरू हुई तो मुंबई में 1958 के 1254 मिलीमीटर का ऑल टाइम रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता है.

मौसम विभाग में कई राज्यों में बारिश और मौसम का अलर्ट जारी किया है चलिए देखते हैं-

बिहार-बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश और झारखंड में फिर से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के हिमालय वाला भाग, सिक्किम, बिहार झारखंड और ओडिशा में अगले 7 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. कई राज्यों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी है. बारिश के दौरान लोगों को घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की गई है.

पंजाब-हरियाणा का जान लें हाल

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में अगले 6 से 7 दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. राजस्थान में मानसून के पैटर्न में बदलाव हुआ है. पिछले 24 घंटे में राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने से पिछले दो से तीन हफ्तों का सूखा खत्म हुआ है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 6 से 7 दिनों तक राजस्थान में खास करके दक्षिणी हिस्सों में और पूर्वी हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

पहाड़ों पर अलर्ट

मौसम विभाग ने पहाड़ी राजू हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए खास चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में 22 से 25 वही हिमाचल प्रदेश में 23 से 26 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से पहाड़ों पर भूस्खलन और बादल फटने की संभावना है लोगों को प्राकृतिक आपदा से अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने राजस्थान में मूसलाधार बारिश के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के लिए भी चेतावनी जारीकी है. विभाग का कहना है कि जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है जिसकी वजह से भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं हो सकती हैं. हालांकि, मौसम विभाग में दिल्ली एनसीआर में फिलहाल बारिश की कोई चेतावनी नहीं जारी की है.

गुजरात में नई आफत

पश्चिमी राज्यों में मौसम विभाग पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि अगले 48 घंटे तक गुजरात में भारी बारिश की संभावना है. वही एक दिन के विश्राम के बाद 25 अगस्त से गुजरात में फिर से बादल बरसाना शुरू हो जाएंगे. मौसम विभाग कोंकण गोवा मध्य महाराष्ट्र में अगले 7 दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बताया कि मूसलाधार बारिश के साथ-साथ गुजरात के तटीय इलाकों में अगले 5 दिनों तक आंधी तूफान की भी संभावना है. पोयम मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कर्नाटक केरल तटीय आंध्र प्रदेश में 26 अगस्त तक हल्की-फुल्की बारिश की चेतावनी जारी की है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 22, 2025, 05:49 IST

homenation

LIVE: मुंबई ने ली राहत की सांस, बिहार-बंगाल में मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट

Read Full Article at Source