Live: मुनक नहर के पास सड़क, नया छठ घाट... सीएम रेखा गुप्ता की दिल्ली को सौगात

2 hours ago

Live now

Last Updated:September 13, 2025, 11:56 IST

Today Live Updates: सीएम रेखा गुप्ता ने मुनक नहर के पास 5000 करोड़ की सड़क, भव्य छठ घाट बनाने के ऐलान के साथ शालीमार बाग में हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन का शुभारंभ किया. उधर मथुरा में अवैध हथियार फैक्ट्...और पढ़ें

 मुनक नहर के पास सड़क, नया छठ घाट... सीएम रेखा गुप्ता की दिल्ली को सौगात

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली को बड़ी सौगातों का ऐलान किया. इसमें सबसे बड़ी सौगात मुनक नहर और यमुना किनारे की परियोजनाओं को लेकर रही. रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि मुनक नहर के पास 5,000 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क के साथ ही यहां एक भव्य छठ घाट भी विकसित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पर्व मना सकें.

इसके अलावा दिल्ली के शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई देश की पहली हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन का शुभारंभ किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गुप्ता ने बताया कि शालीमार बाग में नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं, और पूरे दिल्ली में 44,000 नई लाइटें लगाकर रोशनी और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.

उधर दिल्ली के नॉर्थ जिले की सराय रोहिल्ला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मथुरा में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस की इस छापेमारी में 14 पिस्तौल, एक मुस्केट गन और भारी मात्रा में असलहा बनाने का कच्चा माल बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह फैक्ट्री मथुरा के अनैर्दा गढ़ी गांव में चल रही थी, जहां से आरोपी शिव चरण को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान मौके से 350 से अधिक देसी हथियार बनाने का सामान भी जब्त किया गया है.

September 13, 2025 11:51 IST

मुनक नहर के पास सड़क, यमुना किनारे नया छठ घाट... सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली को दी सौगात

दिल्ली के शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई देश की पहली हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन का शुभारंभ किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गुप्ता ने मंच से संबोधन करते हुए क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं.

रेखा गुप्ता ने कहा, ‘यह वैन शालीमार बाग के लिए एक बड़ी सौगात है, जो बिजली आपूर्ति में रुकावटों को कम करेगी. आने वाले समय में यह व्यवस्था पूरे दिल्ली में लागू होगी.’

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में क्षेत्र के लिए कई अन्य परियोजनाओं का भी ऐलान किया. उन्होंने बताया कि शालीमार बाग में नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं, और पूरे दिल्ली में 44,000 नई लाइटें लगाकर रोशनी और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा, मुनक नहर के पास 5,000 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क का निर्माण शुरू होने जा रहा है, जहां एक नया छठ घाट भी बनेगा.

गुप्ता ने कहा, ‘मुनक नहर हादसे के पीड़ित परिवारों को मदद दी गई है, और अब दिल्ली सरकार नहर की देखरेख, बैरिकेडिंग और साफ-सफाई की जिम्मेदारी लेगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.’

September 13, 2025 10:42 IST

दिल्ली पुलिस ने मथुरा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, भारी मात्रा में असलहा बरामद

दिल्ली के नॉर्थ जिले की सराय रोहिल्ला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मथुरा में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस की इस छापेमारी में 14 पिस्तौल, एक मुस्केट गन और भारी मात्रा में असलहा बनाने का कच्चा माल बरामद किया गया है.

पुलिस ने बताया कि यह फैक्ट्री मथुरा के अनैर्दा गढ़ी गांव में चल रही थी, जहां से आरोपी शिव चरण को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान मौके से 350 से अधिक देसी हथियार बनाने का सामान भी जब्त किया गया है.

September 13, 2025 10:12 IST

नासिक में घर में घुसकर महिला से लूटपाट, CCTV में कैद हुई वारदात

नासिक से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. पंचवटी इलाके में दो अज्ञात युवक घर में घुसकर एक महिला से लूटपाट करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.

फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों आरोपी महिला के घर में घुसे और उसकी सोने की चैन छीनकर मौके से फरार हो गए. अचानक हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यहां देखें वीडियो

September 13, 2025 09:28 IST

'पूरे देश ने फिल्म को नकार दिया...' बंगाल फाइल्स की पहली स्क्रीनिंग पर बोले टीएमसी नेता

कोलकाता में आज ‘द बंगाल फाइल्स’ की पहली स्क्रीनिंग होने जा रही है. फिल्म का फोकस 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे, नोआखली के दंगों और विभाजन की विभीषिका पर है, जिसे अग्निहोत्री ने हिंदू नरसंहार के रूप में पेश किया है. उनकी फिल्म को लेकर शुरू हुई बहस ने सियासी रंग ले लिया है. TMC नेता कुणाल घोष ने फिल्म को खारिज करते हुए कहा, ‘पूरे देश ने इस फिल्म को नकार दिया है. अगर दो-चार लोग इसे घर पर या कहीं और देख भी लें, तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यह प्रोपेगेंडा है, जिसे बंगाल की जनता स्वीकार नहीं करेगी.’

September 13, 2025 09:26 IST

अमित शाह जा रहे गुजरात, बीजेपी ने तेज की तैयारियां

गृह मंत्री अमित शाह आज देर शाम गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचने वाले हैं. अमित शाह के दौरे से पहले गुजरात बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. अमित शाह का यह दौरा राज्य की विकास परियोजनाओं को गति देने और आगामी चुनावी तैयारियों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रविवार को वे गांधीनगर और अहमदाबाद में तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इनमें विकास परियोजनाओं के उद्घाटन, जनसभाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात शामिल हो सकती है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 13, 2025, 09:23 IST

homenation

Live: मुनक नहर के पास सड़क, नया छठ घाट... सीएम रेखा गुप्ता की दिल्ली को सौगात

Read Full Article at Source