Mizoram-Delhi Rajdhani Express: दिल्‍ली समेत इन तीन राज्‍यों की लग गयी ‘लाटरी’

4 hours ago

Last Updated:September 13, 2025, 08:12 IST

मिजोरम से आनंद विहार टर्मिनल राजधानी शुरू होने से तीन राज्‍यों को सबसे ज्‍यादा राहत मिलने वाली है. ये राजधानी दिल्‍ली के लिए पहली सीधी राजधानी होगी, जो साप्‍ताहिक होगी.

 दिल्‍ली समेत इन तीन राज्‍यों की लग गयी ‘लाटरी’आज इस नई राजधानी ट्रेन का उद्घाटन है.

Sairang Anand Vihar Terminal Rajdhani Started Today. आज प्रधानमंत्री मिजोरम में सैरंग से बैरबी तक नई रेल लाइन का उद्घाटन कर केवल पूर्वोत्‍ततर के राज्‍यों को तोहफा देने वाले हैं, बल्कि दिल्‍ली समेत तीन राज्‍यों को राहत मिलने वाली है. इस लाइन के शुरू होने के बाद राजधानी दिल्‍ली के लिए सीधी राजधानी शुरू होने वाली है. जो साप्‍ताहिक होगी. इसके शुरू होने के बाद पूर्वोत्‍तर की ओर घूमने वालों की ‘लाटरी’ लगने वाली है.

मिजोरम से ट्रेन चलने के बाद यह पूर्वोत्‍तर का चौथा राज्‍य होगा, जो रेल लाइन से कनेक्‍ट होगा. आज उद्घाटन के लिए स्‍पेशल राजधानी ट्रेन चलेगी, लेकिन 19 सितंबर ट्रेन नंबर 20507/20508 सैरंग (मिजोरम) और आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच साप्ताहिक नियमित रूप से चलेगी. मिजोरम दिल्ली मिलाकर पांच राज्‍यों को कनेक्‍ट करेगी, इसमे असम, बिहार और उत्‍तर प्रदेश शामिल हैं.

ये होगा किराया

सैरंग से आनंद विहार टर्मिनल तक थर्ड एसी (3A) का किराया लगभग 3500 रुपये, सेकेंड एसी (2A) का 4700 रुपये और फर्स्ट एसी (1A) का 7500 रुपये के आसपास होगा. यह किराया भोजन सहित होगा और मौजूदा राजधानी ट्रेनों के बराबर है. हालांकि फाइनल किराया बुकिंग शुरू होने के साथ ही जारी होगा.

अभी दिल्‍ली, यूपी और बिहार के लोगों को मिजोरम घूमने जाने के लिए फ्लाइट का इस्‍तेमाल करना पड़ता है. क्‍योंकि ट्रेन का रूट नहीं था. फ्लाइट में सामान्‍य दिनों में दिल्‍ली से आइजोल तक का किराया 8000 रुपये के आसपास होता है. हालांकि पीक सीजन में इसका किराया काफी बढ़ जाता है. अगर सामान्‍य दिनों की तुलना करें तो इस राजधानी का थर्ड एसी का किराया 3500 रुपये के आसपस होगा. यानी फ्लाइट की तुलना में आधे से भी कम. इस तरह पहले फ्लाइट से मिजोरम जाने और आने का किराया 16000 से अधिक जाता था, जब‍कि अब केवल 7000 रुपये आना जाना भी हो जाएगा. बचे हुए पैसे में आप वहां होम स्‍टे में रुक सकते हैं, इसमें आपका खाना पीना भी शामिल होगा. इस तरह पहले के किराए में आप आना जाना रुकना और खाना पीना सारा शामिल हो सकता है.

2515 किमी. का 42 घंटे में

सैरंग से दिल्‍ली तक की दूरी 2515 किमी. है, जो राजधानी एक्‍सप्रेस 42 घंटे में पूरी करेगी. ट्रेन सैंरग से हर शुक्रवार को चलेगी और आनंद विहार से रविवार को चलेगी.

चार राज्‍यों में होगा स्‍टापेज

ट्रेन का स्‍टापेज दिल्‍ली के अलावा, उत्‍तर प्रदेश, बिहार और असम में होगा. इनमें बहरबी, हाईलाकांदि, बदरपुर जंक्शन, न्यू हाफलंग, होजाई, गुवाहाटी, रंगिया, बारपेटा रोड, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, पटना और पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन शामिल हैं. इस तरह इन स्‍टेशनों से यात्री चढ़ और उतर सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 13, 2025, 08:09 IST

homebusiness

Mizoram-Delhi Rajdhani Express: दिल्‍ली समेत इन तीन राज्‍यों की लग गयी ‘लाटरी’

Read Full Article at Source