Author:
Gyanendra MishraAgency:News18India
Last Updated:April 01, 2025, 18:13 IST देशवीडियो
PM Modi Ashok Chakra Video: चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. जब वे निकल रहे थे, तभी उनकी नजर भारतीय ध्वज में बने अशोक चक्र पर पड़ी. बोरिक ने पीएम मोदी से चक्र के बारे में जानना चाहा. तब पीएम मोदी ने उन्हें चक्र के ऐतिहासिक और प्रतीकात्मक महत्व को समझाया.