MP में धड़ल्‍ले से बन रहे अवैध हथियार, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग को सप्‍लाई

1 week ago

News18 हिंदी - राष्ट्र

मुंगेर भूल जाइए...अब MP में धड़ल्‍ले से बन रहे अवैध हथियार, लॉरेंस बिश्‍नोई से लेकर बमबीहा गैंग और खालिस्‍तानियों को सप्‍लाई

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

मुंगेर भूल जाइए...अब MP में धड़ल्‍ले से बन रहे अवैध हथियार, लॉरेंस बिश्‍नोई से लेकर बमबीहा गैंग और खालिस्‍तानियों को सप्‍लाई

दिल्‍ली पुलिस ने हथियारों की तस्‍करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है. दिल्‍ली पुलिस ने हथियारों की तस्‍करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है.

नई दिल्‍ली. बिहार का मुंगेर जिला अवैध हथियार बनान और उसे सप्‍लाई करने के मामले में पूरे देश में कुख्‍यात है. अब मध्‍य प्रदेश इसका केंद्र बन गया है. चाहे लॉरेंस बिश्नोई गैंग हो या बमबीहा या फिर खालिस्तानी आतंकी ये सभी मध्य प्रदेश से आने वाले अवैध हथियार का अपने जुर्म के साम्राज्य को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में घुमंतू लोग पहाड़ी और जंगलों में आदिवासी लोगों को लेबर के तौर पर हायर कर उनसे पिस्टल, रिवॉल्वर कार्बाइन आदि तैयार करवा रहे हैं. इन हथियारों को 25 से 30 और 40 से 50 हजार रुपये में दिल्ली एनसीआर, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्‍तर प्रदेश के अपराधियों को सप्‍लाई किया जा रहा है.

पिछ्ले कुछ सालों में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच ने करीब 500 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार कर करीब 6000 से ज्यादा अवैध हथियारों की खेप बरामद की है. अकेले बुलंदशहर पुलिस ने खुर्जा से करीब 200 हथियार तस्करों और बड़े-छोटे कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बता दें कि इससे पहले बिहार का मुंगेर अवैध हथियारों का गढ़ था, पर पिछले कुल सालों से मध्य प्रदेश अवैध हथियारों का देश में सबसे बड़ा गढ़ बन गया है. अब खुर्जा को भी बड़ा सेंटर बनाने में जुटे हैं.

मध्य प्रदेश में यहां बन रहे अवैध हथियार

जिला धार के गंधवानी कस्बे जिला धार के मनावर कस्बे जिला खरगोन के गो गांव जिला खरगौन के सिगनूर कस्बे जिला बरहानपुर के पांचोरी कस्बे जिला सेंधवा के उमरत्ती कस्बे जिला खंडवा

Tags: Crime News, Delhi police

FIRST PUBLISHED :

November 10, 2024, 16:03 IST

Read Full Article at Source