NEET PG 2025 नोटिफिकेशन natboard.edu.in पर आज, दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

2 days ago

Last Updated:April 17, 2025, 09:07 IST

NEET PG 2025 Notification Today: नीट पीजी का नोटिफिकेशन आज जारी होने वाला है. जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीधे इस लिंक natboard.edu.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

NEET PG 2025 नोटिफिकेशन natboard.edu.in आज, दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

NEET PG 2025 Notification: नीट पीजी का नोटिफिकेशन आज जारी होने वाला है.

NEET PG 2025 Notification Today: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2025 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. परीक्षा की आधिकारिक नोटिफिकेशन आज यानी 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजे के बाद जारी की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवार परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबासइट natboard.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

7 मई तक खुलेगी आवेदन विंडो
NEET PG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही उम्मीदवारों के पास 7 मई, रात 11:55 बजे तक का समय होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन पूरा कर लें. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी. रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई 2025 को की जाएगी.

इस बार भी दो शिफ्टों में होगा एग्जाम
NBEMS ने बीते वर्ष की तरह इस बार भी परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित करने का फैसला लिया है. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) फॉर्मेट में होगी. हालांकि इस निर्णय को लेकर उम्मीदवारों के बीच मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

छात्रों में दो-शिफ्ट सिस्टम को लेकर असंतोष
पिछले वर्ष पहली बार NEET PG को दो सेशनों में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक हुई थी. इस नए फॉर्मेट को लेकर छात्रों ने पेपर की कठिनाई में अंतर और स्कोर सामान्यीकरण (normalization) की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. कई छात्रों का मानना है कि सिंगल सेशन की परीक्षा अधिक निष्पक्ष और पारदर्शी होती है.

NBEMS की चुप्पी और छात्रों की मांग
हालांकि NBEMS ने कठिनाई लेवल को संतुलित करने के लिए स्कोर नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई है, लेकिन छात्रों का कहना है कि यह प्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी नहीं है. अब तक बोर्ड की ओर से परीक्षा पैटर्न में किसी भी बदलाव या उठाई गई चिंताओं को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

फर्जी स्थगन सूचना पर PIB की सख्ती
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फर्जी ट्वीट वायरल हुआ था जिसमें दावा किया गया था कि NEET PG 2025 की परीक्षा 17 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है. हालांकि, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 जून को ही आयोजित की जाएगी.

हर साल होता है कठिन कंपटीशन
NEET PG देशभर के मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए एक प्रमुख प्रवेश परीक्षा है. हर साल लगभग 2 लाख से अधिक MBBS छात्र इसमें भाग लेते हैं, जो भारत की करीब 52,000 पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटों के लिए कंपटीशन करते हैं.

परीक्षा को लेकर छात्रों की नाराज़गी और लगातार हो रही चर्चाओं के बीच, यह देखना दिलचस्प होगा कि NBEMS आने वाले समय में परीक्षा पैटर्न को लेकर कोई बदलाव या स्पष्टता प्रदान करता है या नहीं.

ये भी पढ़ें…
राजस्थान बोर्ड की नई पहल, अब मिलेगी रिचेकिंग की सुविधा, 10 लाख से अधिक छात्रों को होगा फायदा
पिता का सपना, बेटी की जीत, UPSC NDA में 27वीं रैंक, अब बनेंगी फौजी अफसर

First Published :

April 17, 2025, 09:07 IST

homecareer

NEET PG 2025 नोटिफिकेशन natboard.edu.in आज, दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

Read Full Article at Source