Last Updated:April 06, 2025, 07:01 IST
NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को होगी. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के पास अब सिर्फ 28 दिनों का समय बाकी है. सही स्ट्रैटेजी बनाकर आप इसी साल मेडिकल प्रवेश परीक्...और पढ़ें

NEET UG 2025 Strategy: नीट में 600 से ज्यादा स्कोर का लक्ष्य रखें
हाइलाइट्स
नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को होगी.टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए 600+ स्कोर जरूरी.रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई करें, सही स्ट्रैटेजी अपनाएं.नई दिल्ली (NEET UG 2025 Preparation Strategy). देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी + जूलॉजी) के 200 सवाल (180 करने होते हैं) पूछे जाते हैं. नीट यूजी परीक्षा कुल 720 अंकों की होती है. टॉप मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस कोर्स में सीट के लिए 600+ स्कोर हासिल करना जरूरी है. इससे कम मार्क्स पर आपको कम रैंक वाले कॉलेज में एडमिशन मिलेगा.
नीट यूजी परीक्षा मई के पहले रविवार को होती है. इस हिसाब से इस साल नीट यूजी परीक्षा 04 मई 2025 (रविवार) को होगी (NEET UG 2025 Date). नीट यूजी 2025 परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. नीट यूजी परीक्षा दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी. नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
28 दिनों में नीट यूजी की तैयारी कैसे करें?
नीट यूजी की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स के पास अब सिर्फ 28 दिन बाकी है. आप चाहें तो 1 महीने से भी कम समय में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए जानिए स्ट्रैटेजी.
पहले अपनी स्थिति समझें
नीट सिलेबस चेक करें: NCERT 11वीं और 12वीं का सिलेबस नीट का आधार है. अब चेक कर लें कि आप कौन-कौन से टॉपिक्स पूरे कर चुके हैं और कहां पीछे रह गए हैं. मॉक टेस्ट दें: पहले दिन 1 मॉक टेस्ट दें (3 घंटे 20 मिनट) और स्कोर देखें. इससे अपनी तैयारी का अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी. हर विषय के लिए तय करें समय:बायोलॉजी: 50% समय (क्योंकि यह 360 अंकों का है).
फिजिक्स: 25% समय (कठिन, प्रैक्टिस चाहिए).
केमिस्ट्री: 25% समय (स्कोरिंग, कॉन्सेप्ट्स पर मजबूत पकड़ चाहिए).
नीट यूजी की तैयारी कैसे करें?
आखिरी 1 महीने में नीट यूजी की तैयारी करने के लिए हर विषय को सिलेबस, उसके महत्व और स्कोरिंग टॉपिक्स के आधार पर बांट सकते हैं. जानिए 28 दिनों के लिए स्ट्रैटेजी कैसे बनाएं.
बांट लें सिलेबस: 28 दिनों में हर सब्जेक्ट का कम से कम 2 बार रिवीजन करें.
हाई-वेटेज टॉपिक्स चुनें:
बायोलॉजी: Human Physiology, Genetics, Ecology, Plant Physiology.
फिजिक्स: Mechanics, Electrodynamics, Thermodynamics, Optics.
केमिस्ट्री: Organic Chemistry, Chemical Bonding, Thermodynamics, Coordination Compounds.
NCERT पढ़ें: बायोलॉजी की NCERT को आधार बनाएं, हर लाइन याद करें. दिन 3-20: कोर तैयारी (18 दिन)
रोज का रूटीन:
सुबह 6 घंटे: नया टॉपिक/कमजोर विषय की पढ़ाई.
बायोलॉजी: 3 घंटे (कॉन्सेप्ट + डायग्राम).
फिजिक्स: 1.5 घंटे (थ्योरी + न्यूमेरिकल).
केमिस्ट्री: 1.5 घंटे (रिएक्शंस + कॉन्सेप्ट्स).
दोपहर 2 घंटे: पिछले दिन का रिवीजन.
शाम 3 घंटे: मॉक टेस्ट या प्रैक्टिस सवाल (50-70 सवाल). दिन 21-26: फुल रिवीजन + मॉक टेस्ट
सिलेबस पूरा करें: अब तक सारे टॉपिक्स कवर हो जाने चाहिए.
रोज 2 मॉक टेस्ट:
सुबह: फुल टेस्ट (180 सवाल, 3 घंटे 20 मिनट).
शाम: विश्लेषण और कमजोर टॉपिक्स पर फोकस.
फॉर्मूले और डायग्राम: फिजिक्स के फॉर्मूले एक नोटबुक में लिखें. बायोलॉजी के डायग्राम (जैसे ह्यूमन हार्ट) प्रैक्टिस करें.
दिन 27-28: फाइनल टच
लाइट रिवीजन: NCERT की हाईलाइटेड लाइन्स, फॉर्मूले और शॉर्ट नोट्स रिवाइज करें.
टेस्ट न दें: दिमाग को स्ट्रेस फ्री रखें.
परीक्षा की तैयारी: रात को जल्दी सोएं, एडमिट कार्ड, पेन, पानी की बोतल तैयार रखें.
नीट के हर विषय की तैयारी कैसे करें?
बायोलॉजी:NCERT को रट लें- 90% सवाल यहीं से आते हैं.
हर चैप्टर के अंत के सवाल हल करें.
डायग्राम (जैसे नेफ्रॉन, फूल) बार-बार बनाएं. फिजिक्स:
न्यूमेरिकल प्रैक्टिस करें (HC Verma या DC Pandey के सवाल).
फॉर्मूले याद करें और यूनिट्स पर ध्यान दें.
टॉपिक्स: Motion, Work-Energy, Current Electricity. केमिस्ट्री:
ऑर्गेनिक में रिएक्शंस और नाम याद करें.
इनऑर्गेनिक में NCERT की टेबल्स (जैसे p-Block) रिवाइज करें.
फिजिकल में कैलकुलेशन प्रैक्टिस करें (Mole Concept, Equilibrium).
काम की बात
1- टाइम मैनेजमेंट: परीक्षा में 1 सवाल के लिए 1 मिनट से कम समय मिलेगा. इसलिए आसान सवाल पहले हल करें. मॉक टेस्ट में 45 सेकंड/सवाल का लक्ष्य रखें.
2- गलतियों से बचें: OMR भरते वक्त सावधानी बरतें. सवाल पूरा पढ़ें, जल्दबाजी न करें. जरा सी गड़बड़ में आंसर गलत हो जाएगा.
3- स्वास्थ्य: नीट यूजी परीक्षा तक हर रात कम से कम 6-8 घंटे सोएं. गर्मी का मौसम है. सेहत ठीक रखने के लिए पानी पीते रहें और हल्का खाना खाएं.
4- रिसोर्सेज: बायोलॉजी- NCERT + MTG Fingertips, फिजिक्स- NCERT + Previous Year Papers, केमिस्ट्री- NCERT + OP Tandon (संक्षेप में).
सैंपल डेली शेड्यूल
7:00-10:00 बजे: बायोलॉजी (2 चैप्टर).
10:30-12:00 बजे: फिजिक्स (1 टॉपिक + 20 सवाल).
12:30-2:00 बजे: केमिस्ट्री (1 टॉपिक + 20 सवाल).
3:00-5:00 बजे: रिवीजन.
6:00-9:00 बजे: मॉक टेस्ट/प्रैक्टिस.
10:00 बजे: सो जाएं.
मोटिवेशन
28 दिनों तक रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई करने की आदत डालें. हालांकि अपनी क्षमता के हिसाब से इसे कम या ज्यादा कर सकते हैं. हर दिन 1% बेहतर होने की सोचें. नीट सिर्फ परीक्षा नहीं, आपके सपनों का पहला कदम है. इसलिए फोकस रखें, लेकिन डरें नहीं. भरोसा रखें कि आप कर सकते हैं!
First Published :
April 06, 2025, 07:01 IST