NTA की वेबसाइट से गायब हुई जेईई मेन आंसर की, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

1 day ago

Last Updated:April 18, 2025, 08:35 IST

JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल जेईई मेन सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी की थी. उसके ढाई घंटे बाद बिना किसी सूचना के उत्तर कुंजी को हटा भी दिया गया. स्टूडेंट्स सोशल मीडिया साइट एक्स पर एनटीए से इस बाबत ...और पढ़ें

NTA की वेबसाइट से गायब हुई जेईई मेन आंसर की, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

JEE Main 2025 Final Answer Key: जेईई मेन फाइनल आंसर की दोबारा रिलीज की जाएगी

नई दिल्ली (JEE Main 2025 Final Answer Key). जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 02 से 09 अप्रैल, 2025 के बीच हुई थी. एनटीए ने कल यानी 17 अप्रैल 2025 को जेईई मेन सेशन 2 की फाइनल उत्तर कुंजी जारी की थी. उसके कुछ देर बाद ही आंसर की वेबसाइट से हटा भी दी गई थी. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2025 में शामिल हुए करीब 10 लाख स्टूडेंट्स जेईई मेन रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. जेईई मेन 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

जेईई मेन 2025 परीक्षा सवालों के घेरे में है. पिछली कई परीक्षाओं में एनटीए की प्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं. इस बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. स्टूडेंट्स ने जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की में कई जवाबों पर आपत्ति जताई थी. उन्हें उम्मीद थी कि फाइनल आंसर की में इन आपत्तियों पर संज्ञान लिया जाएगा और उन्हें सुधार दिया जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. जेईई मेन फाइनल आंसर की 2025 में कुछ गलतियां जस की तस थीं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कल रात से ही बवाल मचा हुआ है.

क्या सच में ट्रांसपेरेंट है एनटीए का सिस्टम?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी साल में 2 बार जेईई मेन परीक्षा आयोजित करती है. कल रात में एनटीए ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर परीक्षा प्रणाली के पारदर्शी होने का ट्वीट पोस्ट किया था. उस पर कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है. ज्यादातर स्टूडेंट्स एनटीए के सिस्टम पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं और उनका कहना है कि अगर सिस्टम पारदर्शी होता तो एनटीए को जेईई मेन फाइनल आंसर की हटाने की जरूरत ही नहीं पड़ती. इस पोस्ट पर 70 हजार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं.

Do you think NTA is transparent???

— Rohit Yadav (@rohit_yadav0506) April 15, 2025

दोबारा चेक करने की रखी मांग
सोशल मीडिया साइट एक्स पर ज्यादातर उम्मीदवार जेईई मेन 2025 फाइनल आंसर की में कई गलतियां होने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कमेंट में लिखा कि आपत्ति उठाने के बावजूद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सवाल ठीक से चेक नहीं किए हैं. कई स्टूडेंट्स जेईई मेन 2025 फाइनल उत्तर कुंजी को दोबारा चेक करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कई उम्मीदवारों का कहना है कि कुछ शिफ्ट में सवाल ज्यादा कठिन थे और इसलिए एनटीए को शिफ्ट के हिसाब से सबका डेटा शेयर करना चाहिए.

खराब था कंप्यूटर
कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों की तरफ से भी आपत्ति दर्ज करवाई है. एक पेरेंट ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि उनकी बेटी ने नोएडा सेक्टर 62 में स्थित सेंटर पर परीक्षा दी थी. एग्जाम शुरू होने से पहले ही वहां का सिस्टम शटडाउन हो गया था. परीक्षार्थियों ने वहां मौजूद इनविजिलेटर से शिकायत भी की थी लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. अलग-अलग अकाउंट्स से यह कमेंट कई लोगों ने किया है. उम्मीद है कि एनटीए इसको संज्ञान में लेगा.

Meri daughter 4 April 2025 I ON Digital Noida sector 62 me IInd shift me exam di . Exam start hone ke phle hi system shutdown ho gya invigilator se complaint karne ke baad bhi Unhone system change nhi kiya .

— Betu Jha (@Ektajha09137783) April 15, 2025

First Published :

April 18, 2025, 08:35 IST

homecareer

NTA की वेबसाइट से गायब हुई जेईई मेन आंसर की, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Read Full Article at Source