Last Updated:March 24, 2025, 15:37 IST
Budget Session News: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आप विधायक संजीव झा ने एक फोटो दिखाई. इस फोटो के जरिए उन्होंने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार को घेरने की कोशिश की लेकिन विधानसभा स्पीकर ने विजेंद्र गुप्ता ...और पढ़ें

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है.
हाइलाइट्स
रेखा सरकार को घेरने के लिए विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता का सहारा लियारूलबुक आपको (स्पीकर विजेंद्र गुप्ता) को असीम पावर देती है: आप विधायकदिल्ली का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है.Rekha Gupta News: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली की भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक संजीव झा ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरने के लिए दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता का सहारा लिया लेकिन उनकी यह चाल चल नहीं पाई. बजट सत्र शुरू होने से पहले रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा समेत अन्य मंत्रियों के साथ बजट सत्र से पहले दिल्ली विधानसभा में खीर समारोह में हिस्सा लिया.
संजीव झा ने विधानसभा में एक फोटो दिखाते हुए कहा कि रूलबुक आपको (स्पीकर विजेंद्र गुप्ता) को असीम पावर देती है. उन्होंने कहा कि न केवल सदन के अंदर बल्कि सदन के परिसर में भी. पर आपकी बिना अनुमित और संज्ञान के विधानसभा और उसके परिसर में कार्यक्रम नहीं होना चाहिए. आप विधायक ने सदन को बताया कि विकसित दिल्ली को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, लेकिन उसमें आपकी फोटो नहीं थी.
AAP विधायक ने और क्या कहा?
आप विधायक ने कहा कि उसमें किसी की भी फोटो हो हमें कोई आपत्ति नहीं, लेकिन विधानसभा परिसर में कोई भी कार्यक्रम बिना स्पीकर के फोटो के नहीं होना चाहिए. इस सदन और परिसर के मुखिया आप हैं और परंपरा आज तक यह रही है और कई सीनियर साथी सदन में मौजूद हैं. कोई भी कार्यक्रम सदन में होता है तो उसमें आपकी फोटो होनी चाहिए. इस पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा मैं मामले को देख लूंगा, धन्यवाद.
बजट सत्र पर क्या बोले बीजेपी विधायक?
भाजपा विधायक संजय गोयल ने कहा कि विकसित दिल्ली की शुरुआत इस बजट से होगी और हमारी मुख्यमंत्री मंगलवार को सदन में बजट पेश करेंगी. आज खीर सेरेमनी के साथ इसका शुभारंभ हो रहा है. भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा कि जिस तरह लोकसभा में केंद्रीय बजट से पहले हलवा समारोह होता है, उसी तरह दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा प्रतीकात्मक परंपरा के रूप में खीर समारोह की शुरुआत की गई है. आगामी बजट से ‘सबका साथ, सबका विकास’ नीति के अनुरूप सभी के लिए मिठास और विकास लाने की उम्मीद है.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
March 24, 2025, 15:37 IST