Last Updated:January 14, 2025, 19:00 IST
Nikhil Kamath YouTube Subscriber: चार दिन पहले पीएम मोदी एक इंटरव्यू हुआ जिसे जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ ने लिया. इंटरव्यू से पहले निखिल के चैनल पर 1.24 मिलियन सब्सक्राइबर थे. अब महज 4 दिनों में कई लाख सब्सक्राइबर बढ़ गए हैं.
चार दिनों में 10 लाख यूट्यूब फॉलोअर्स. ये तो असंभव सा काम लगता है! लेकिन असल में ये कमाल हो गया है. निखिल कामथ, बिल्कुल सही…इन्हीं का चैनल है ये. निखिल ने 4 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू किया था. इस इंटरव्यू के बाद पीएम से ज्यादा चर्चा उस शख्स की हो रही है जिसने ये इंटरव्यू लिया, यानी खुद निखिल कमाथ. खास बात ये है कि पीएम पहली बार किसी पॉडकास्ट में नजर आए थे. ये इंटरव्यू निखिल ने 10 जनवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया था. वीडियो इतना वायरल हुआ कि निखिल के चैनल पर सब्सक्राइबर काउंट भी तेजी से बढ़ने लगा. 10 जनवरी को वीडियो पब्लिश होने से पहले निखिल के चैनल पर 1.24 मिलियन सब्सक्राइबर थे. 4 दिन बाद (14 जनवरी) कुल सब्सक्राइबर बढ़कर 1.33 मिलियन हो गए. यानी चार दिनों में 10 लाख नए लोग उनके चैनल से जुड़ गए.
अब तक कितने लोगों ने देखा पॉडकास्ट?
आज के समय में वैसे तो कई इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर्स हैं जिनके लाखों और करोड़ों फॉलोवर्स हैं. लेकिन निखिल कामथ के साथ पीएम का पॉडकास्ट खास माना जा रहा है. घंटे भर में इसे लाखों व्यूज भी मिल चुके थे. पीएम मोदी के इस पॉडकास्ट को अब तक 3.6 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं, 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और 14 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है. बता दें कि निखिल अपने यूट्यूब चैनल से लाखों की कमाई करते हैं.
कब शुरू किया था चैनल?
दरअसल, निखिल अपने चैनल पर “People by WTF” नाम की पॉडकास्ट सीरीज चलाते हैं. इसमें वो अपने दोस्तों और उद्योग विशेषज्ञों से अन ऑफिशियल तरीके से बातचीत करते हैं. बता दें कि, उन्होंने अपना चैनल ‘Nikhil Kamath’ के नाम से 24 फरवरी, 2023 को बनाया था. अगर उनके चैनल पर कुल व्यूज की बात करें तो वो 431,091,915 है.
किन मुद्दों पर पीएम ने की बात?
इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने राजनीति, उद्यमिता, और नेतृत्व की चुनौतियों पर बातचीत की. इसके अलावा उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों और विचारों को भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह भी एक इंसान हैं और उनसे भी गलतियां हो सकती हैं. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे Memes पर भी प्रतिक्रिया दी.
कौन हैं निखिल कामथ?
निखिल कामथ एक भारतीय उद्यमी, निवेशक और स्टॉक ब्रोकर हैं. वो ज़ेरोधा (Zerodha) के सह-संस्थापक हैं, जो एक ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म है. निखिल ने अपने करियर की शुरुआत कॉल सेंटर में एक साधारण नौकरी से की थी. बाद में अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर ज़ेरोधा की स्थापना की. निखिल ने मार्च 2023 में “डब्ल्यूटीएफ इज विथ निखिल कामथ” (WTF is with Nikhil Kamath) नाम से पॉडकास्ट शुरू किया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 14, 2025, 19:00 IST