PM सीधे चुराचांदपुर ही क्यों जा रहे? मणिपुर दौरे का राजीव गांधी कनेक्शन जानिए

6 hours ago

Last Updated:September 13, 2025, 06:56 IST

PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा करेंगे. वह चूड़ाचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे. दो वर्ष पहले राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा होगा.

PM सीधे चुराचांदपुर ही क्यों जा रहे? मणिपुर दौरे का राजीव गांधी कनेक्शन जानिएपीएम मोदी आज मणिपुर दौरे पर जा रहे हैं. (Photo : PTI)

PM Modi Manipur Visit: पीएम मोदी आज यानी शनिवार को मणिपुर जा रहे हैं. साल 2023 में हिंसा फैलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा है. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मणिपुर साल 2023 से जातीय हिंसा की आग में धधख रहा है. मोदी के मणिपुर दौरे पर देश की नजर है. पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम है, क्योंकि वह सीधे मणिपुर की राजधानी इम्फाल नहीं जा रहे हैं. पीएम मोदी सबसे पहले चुराचांदपुर जाएंगे, उसके बाद इम्फाल. अब सवाल है कि पीएम मोदी ने पहले चुराचांदपुर जाने का ही फैसला क्यों किया?

दरअसल, चुराचांदपुर कुकी समुदाय का गढ़ है. यही वह जिला है, जहां सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी. हिंसा में कम से कम 260 लोग मारे गए थे. हजारों लोग बेघर हो गए. पीएम मोदी चुराचांदपुर जाकर एक मैसेज देना चाहते हैं. पीएम मोदी यहां विस्थापित लोगों से मिलेंगे. वे 7,300 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे. चुराचांदपुर के बाद पीएम मोदी इम्फाल जाएंगे. इम्फाल मैतेई समुदाय का मुख्य इलाका है. वहां वे 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करेंगे.

मोदी ने चुराचांदपुर ही क्यों चुना?

पीएम मोदी ने सबसे पहले चुराचांदपुर जाना ही क्यों मुनासिब चुनाव? यह सवाल कई लोगों के मन में है. चुराचांदपुर कुकी बहुल इलाका है. यहां मैतेई और कुकी समुदायों के बीच झड़पें हुईं. हिंसा की शुरुआत 3 मई 2023 को हुई. तब आदिवासी एकजुटता मार्च निकला था. मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने का विरोध था. कुकी लोग पहाड़ी इलाकों में रहते हैं. मैतेई घाटी में. दोनों के बीच तनाव बढ़ गया. मणिपुर का चुराचांदपुर जिला सबसे प्रभावित हुआ. पीएम मोदी का यहां जाना संतुलन का संदेश देता है. वे दोनों समुदायों को संतुलित संदेश देना चाहते हैं. पहले चुराचांदपुर, फिर इम्फाल. पीएम मोदी के इस पहले से शांति की उम्मीद है.

राजीव गांधी से दौरे का कनेक्शन

अब सवाल है कि पीएम मोदी के इस मणिपुर दौरे का राजीव गांधी से क्या कनेक्शन है? दरअसल, पीएम मोदी पूर्व पीएम राजीव गांधी के बाद चुराचांदपुर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. आखिरी बार राजीव गांधी 1988 में मणिपुर गए थे. किसी पीएम के मणिपुर गए करीब 36 साल हो गए. इसलिए पीएम मोदी का यह मणिपुर दौरा ऐतिहासिक है. वैसे भी मोदी सरकार का फोकस पूर्वोत्तर पर रहा है. इधर, प्रधानमंत्री की यह यात्रा कुकी और मेईती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर विपक्षी दलों द्वारा बार-बार आलोचना के बीच हो रही है.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 13, 2025, 06:56 IST

homenation

PM सीधे चुराचांदपुर ही क्यों जा रहे? मणिपुर दौरे का राजीव गांधी कनेक्शन जानिए

Read Full Article at Source