Last Updated:October 04, 2025, 22:54 IST
Baba Chaitanyanand News: बाबा चैतन्यानंद का VIP फ्रॉड खुला है. PMO का फर्जी पहचान पत्र, नेताओं संग नकली तस्वीरें और शिकागो यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री बरामद की गई है. पुलिस जांच में हर दिन नए राज सामने आ रहे हैं.
बाबा चैतन्यानंद का VIP फ्रॉड उजागर हुआ.नई दिल्ली: यौन शोषण के आरोपों में गिरफ्तार बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के गुनाहों की परतें हर दिन खुल रही हैं. बाबा का चेहरा अब सिर्फ एक आरोपी संत का नहीं. बल्कि एक ऐसे ठग का भी सामने आ रहा है, जिसने सालों तक फर्जी पहचान और नकली दस्तावेजों का जाल बुनकर अपने आपको VIP क्लास दिखाने की कोशिश की.
पुलिस और जांच एजेंसियों को बाबा के ठिकाने से कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं. इनमें प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का फर्जी पहचान पत्र, नेताओं और संतों के साथ फर्जी तस्वीरें और शिकागो यूनिवर्सिटी की नकली MBA डिग्री शामिल हैं. इन खुलासों ने बाबा की असलियत को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है.
बाबा का फर्जी पहचान पत्र
जांच में सामने आया है कि बाबा ने खुद के पास प्रधानमंत्री कार्यालय का फर्जी पहचान पत्र रखा हुआ था. इसके सहारे वह लोगों को धोखा देता था और खुद को ऊंचे पद पर दिखाने का प्रयास करता था.
शिकागो यूनिवर्सिटी की फर्जी MBA डिग्री
बाबा अपने विजिटिंग कार्ड में खुद को शिकागो यूनिवर्सिटी से पढ़ा हुआ बताता था. लेकिन यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि उन्होंने बाबा को कभी कोई डिग्री नहीं दी. इसके साथ ही उसका MBA सर्टिफिकेट भी नकली साबित हुआ है.
नेताओं और संतों संग नकली तस्वीरें
बाबा के ठिकाने से बरामद फोटो में वह कई नेताओं और संतों के साथ खड़ा दिख रहा है. जांच में पता चला कि यह तस्वीरें फोटोशॉप से तैयार की गईं और इन्हें बाबा ने अपनी ‘VIP पहचान’ बनाने के लिए इस्तेमाल किया.
फरीदाबाद स्कूल को झूठा लेटर
बाबा ने फरीदाबाद के मानव रचना स्कूल को भी एक पत्र लिखा, जिसमें खुद को ‘Minister of State’ बताया. इस झूठे लेटरहेड का इस्तेमाल कर वह अपनी पकड़ और ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा था.
रामकृष्ण मिशन से निकाला गया था
बाबा का पुराना रिकॉर्ड भी दागदार है. 1997 में वह रामकृष्ण मिशन से जुड़ा, लेकिन अकाउंट में हेराफेरी करने के कारण 2002 में उसे मिशन से निकाल दिया गया. यह उसके धोखाधड़ी भरे चरित्र का पुराना सबूत है.
अश्लील चैट और पॉर्न वीडियो भी बरामद
बाबा के फोन और परिसर से कई लड़कियों के साथ अश्लील चैट और पॉर्न वीडियो बरामद हुए हैं. लड़कियों को बहकाने और शर्मनाक चैट करने की उसकी करतूतें सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
पुलिस की जांच जारी
फिलहाल बाबा पुलिस की गिरफ्त में है. जांच एजेंसियां बाबा के फर्जीवाड़े की हर परत को खोल रही हैं. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 04, 2025, 22:54 IST

3 weeks ago
