POK छोड़ दीजिए, कंगना ने राहुल गांधी को भी नहीं छोड़ा,बोल दी ऐसी बात...

5 days ago

नागपुर: बीजेपी की मंडी से लोकसभा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिर चर्चा में आ गई हैं. महाराष्ट्र चुनाव में कंगना ने बड़े धूम-धड़ाके से एंट्री मारी है. बीते हरियाणा चुनाव से ठीक पहले किसानों पर विवादित बयान देने के बाद वह गायब हो गई थीं. लेकिन, महाराष्ट्र विधानसभा के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में कंगना की अचानक एंट्री हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि, कंगना ने आने के साथ ही ऐसा बयान दे दिया, जिससे एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गई हैं.

आपको बता दें कि कई महीनों के बाद कंगना शनिवार को आईं और आने के साथ ही मीडिया में छा गईं. दरअसल, कंगना ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर दो बार प्रतिक्रिया देकर चर्चा में आई. पत्रकारों के सवाल पर पहले कंगना ने कहा, ‘बंटेंगे तो कटेंगे या वोट जिहाद जैसे मुद्दे विपक्ष ने खड़े किए हैं.’ लेकिन, कुछ ही देर के बाद वह अपने बयान से पलट गईं.

कंगना रनौत आते ही छा गईं
महाराष्ट्र के नागपुर में बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, ‘ये जो कहते हैं कि बंटोगे तो कटोगे कहीं न कहीं हमारी एकता को दर्शाता है. एकता ही हमारी शक्ति है. हम बचपन से ही पढ़ते आ रहे हैं. छोटे-छोटे क्लासेज में भी हमें समझाया जाता है कि एकत ही हमारी शक्ति है. जबतक हम एक हैं तो नेक हैं. यह हर इंसान समझता है. हम परिवार में भी तो यही समझाते सब साथ होना चाहिए. हमारी पार्टी जो है वह सनातनी पार्टी है. अपनी संस्कृति और अपने देश को एक रखती है. अगर हमारी पार्टी चाहेगी तो हम पीओके को भी साथ में लेकर चलेंगे. लेकिन, ये जो विपक्ष है उनकी बांटने की साजिश नाकामयाब हो रही है. अब खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे वाला हाल हो गया है.’

पीओके से लेकर राहुल गांधी पर भी दिया बयान
कंगना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है. अब तो उन्हें विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता कहा जा रहा है. लेकिन, विपक्षी नेता उनके उपलब्धि से जलने लगे हैं. प्रधानमंत्री एक घंटे का भाषण देते हैं और वो पेपर नहीं देखते. लेकिन, राहुल जी को चिट देने पड़ते हैं वो एक मिनट बात नहीं कर सकते, उनको मेमोरी लॉस नहीं है?’

हरियाणा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने दी थी हिदायत
आपको बता दें कि हरियाणा चुनाव से ठीक पहले कंगना ने किसानों को लेकर एक विवादित बयान दिया था. एक इंटरव्यू में कंगना ने केद्र सरकार द्वारा वापस लिए तीनों कृषि कानून को फिर से लागू करने की मांग उठाई थी. इसके बाद बीजेपी आलाकमान ने कंगना रनौत को चिट्ठी जारी कर के किसानों के मुद्दे पर नहीं बोलने के लिए सख्त हिदायत दी थी. इसके बाद से कंगना हरियाणा चुनाव से दूरी बना ली थी. लेकिन, अब वह महाराष्ट्र में फिर से सक्रिय हो गई हैं.

तीन साल पहले भी साल किसान आंदोलन के दौरान उनका एक बयान काफी चर्चा में आय़ा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि महिला आंदोलकारी पैसे लेकर धरने पर आती हैं. कंगना ने सिखों को लेकर भी विवादास्पद टिप्पणी की थी. इसी साल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को इन्हीं बयानों के कारण एक महिला सीआईएसफ ने उनके साथ बदसलूकी की थी, जो काफी चर्चा में रहा था.

Tags: Kangna news, Kangna Ranaut, Maharashtra Elections

FIRST PUBLISHED :

November 16, 2024, 22:24 IST

Read Full Article at Source